नई दिल्लीःदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एटीएम लूटने वाले एक मेवाती गैंग का पर्दाफाश करते हुए उसके एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान लियाकत उर्फ लक्का के रूप में की गई है. उसके पास से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. एटीएम तोड़ने की एक दर्जन वारदातों में उसका गैंग शामिल रहा है. इससे पहले भी वह दो दर्जन वारदातों में शामिल रहा है.
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार बीते कुछ दिनों से एटीएम लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया गया था. इसे ध्यान में रखते हुए एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम छानबीन कर रही थी. इस तरह की वारदात करने वाले कई गैंग को लेकर उन्होंने जानकारी जुटाई. इससे पता चला कि मेवात का एक गैंग इस वारदात को अंजाम दे रहा है.
उन्हें यह भी पता चला कि इस गैंग में शामिल एक सदस्य लियाकत महरौली बदरपुर रोड के समीप रात को आएगा. इस जानकारी पर रात के समय पुलिस टीम ने जाल बिछाया. पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने को कहा लेकिन पुलिस टीम पर उसने गोली चला दी. पुलिस बचाव करते हुए उसे पकड़ने में कामयाब रही.
12 एटीएम लूटने में रहा शामिल
आरोपी के पास से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. वहीं एक गोली का खाली खोल बरामद हुआ. इसे लेकर स्पेशल में मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान लियाकत ने पुलिस को बताया कि वह एटीएम लुटेरों के एक गैंग का सदस्य है. उसके गैंग ने अब तक 12 वारदातों को पिछले दो महीनों में अंजाम दिया है.