नई दिल्ली: नीरज बवानिया और नवीन बाली गैंग के फरार चल रहे गैंगस्टर अखिल उर्फ़ माया को स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. यह राजौरी गार्डन इलाके में एक क्लब में हुई फायरिंग के दौरान मौका देखकर भाग गया था. यह पहले से लूट, मर्डर, डकैती, धमकी देने, आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से ज्यादा वारदात में शामिल रहा है. जो इसने अपने साथियों के साथ दिल्ली और एनसीआर में अंजाम दिया है. इसके पास से पुलिस टीम ने सिंगल शॉट का पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें : दुबई से लाया 1.50 करोड़ का सोना, IGI एयरपोर्ट पर कस्टम ने दो बांग्लादेशी को दबोचा
स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचएस धालीवाल ने बताया कि साउदर्न रेंज के डीसीपी आलोक कुमार की देखरेख में स्पेशल सेल की टीम ने इस गैंगस्टर को ट्रैक किया. पुलिस टीम को जानकारी मिली कि अखिल उर्फ़ माया रोहिणी सेक्टर 18 में किसी से मिलने के लिए आने वाला है. पुलिस टीम ने वहां पर ट्रैप लगाया और और उसे घेर लिया. लेकिन सरेंडर करने की बजाय उसने पिस्तौल निकालकर पुलिस टीम पर गोली चलाने की कोशिश की. लेकिन पहले से अलर्ट स्पेशल सेल के जवानों ने उसे धर दबोचा. उसके पास से हथियार बरामद किया गया है. इसके खिलाफ स्पेशल सेल में मामला दर्ज किया गया.
पूछताछ में पता चला कि यह गैंगस्टर नीरज बवानिया और नवीन वाली गैंग का एक्टिव मेंबर है और यह गैंग के मेंबरों को लॉजिस्टिक और फाइनेंशियल मदद करता है. यह जहांगीरपुरी के रहने वाले क्रिमिनल मुकेश उर्फ भोला का बहुत नजदीकी है, जो नीरज बवानिया गैंग का मेंबर है. यह पिछले महीने 15 दिसंबर को राजौरी गार्डन इलाके में हैंगओवर क्लब में 5 साथियों के साथ पहुंचा था. यहां उसने गोली चलाई और वहां से फरार हो गया. हालांकि उसमें एक साथी इसका गिरफ्तार हो गया था. राजौरी गार्डन पुलिस तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें :'आज रात उल्लू उड़ेगा’ कोड वर्ड मिलते ही हो जाते थे सक्रिय, उल्लू गैंग के पांच सदस्य धराए