नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की विशेष बजट सभा में निगम का बजट पास हो गया. विपक्षी भाजपा की तरफ से 11 प्रस्ताव लगाए गए थे, इनमें से सभी प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया. प्रस्ताव अस्वीकार किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा की है.
भाजपा नेताओं ने कहा है कि हाल ही में संपन्न नगर निगम चुनाव में दिल्ली में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज से जुड़े रोहिणी, द्वारका, पड़पड़गंज, मयूर विहार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी को नकारा था, तो वहीं अनाधिकृत कालोनियों में भी आम आदमी पार्टी को उसकी अपेक्षा अनुसार सफलता नहीं मिली. शायद इसी कारण से आज मेयर डॉ. शैली ऑबराय एवं आम आदमी पार्टी ने ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज एवं अनाधिकृत कॉलोनियों के विकास से जुड़े भाजपा के प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया।
दिल्ली नगर निगम की विशेष बजट सभा में निगम का बजट पास भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा सौ गज तक के मकानों का सपंत्ति कर माफ करने का प्रस्ताव अस्वीकार करके आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर अपना मध्यम वर्ग विरोधी चेहरा बेनकाब किया है. भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत ने कहा है कि दिल्ली सरकार में भी आम आदमी पार्टी का कर्मचारियों से लगातार टकराव रहता है, खासकर सफाई कर्मचारियों से जुड़े. आज भाजपा द्वारा लाए गए निगम कर्मियों के वेलफेयर के प्रस्तावों को अस्वीकार करके आम आदमी पार्टी ने दिखा दिया कि वह सरकारी कर्मचारियों के विरूद्ध थी और रहेगी.
भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि जो कट मोशन बीजेपी तरफ से लाए गए उसे अस्वीकार कर दिया गया है. इनमें से बीजेपी की तरफ से महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें कुत्ते के बंध्याकरण, आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करना, गौशाला बनाने शामिल था, लेकिन जनता से जुड़े इस प्रस्ताव को भी अस्वीकार किया गया. बीजेपी पार्षद योगेश वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने बढ़ाए गए हाउस टैक्स को कम करने सहित जनता से जुड़े 11 प्रस्ताव को रखा था, लेकिन उसे अस्वीकार किया गया.
ये भी पढ़ेंः Delhi Assembly में गूंजा आईपी कॉलेज का मुद्दा, AAP विधायकों ने LG का इस्तीफा मांगा
मंगलवार को हुआ था सदन स्थगितःएमसीडी मुख्यालय में मंगलवार को निगम के बजट पर चर्चा के लिए एक विशेष बैठक बुलाई गई थी. एमसीडी नियमों के अनुसार दिल्ली नगर निगम का बजट 31 मार्च तक पारित होना जरूरी है. इससे पहले एमसीडी ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर मार्च अंत से पहले बजट को मंजूरी देने के लिए विशेष सत्र बुलाने की अनुमति मांगी थी. मंगलवार को बजट सत्र शुरू होते ही मेयर ने कहा कि बजट के लिए विशेष मीटिंग बुलाई गई है. सभी सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से इसे पास होने दें. इसके बाद सदन में बजट पढ़ने के लिए सभी पार्षदों को टैब भी दिए गए, लेकिन बिना चर्चा के ही कुछ देर बाद सदन को बुधवार दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः SC declines urgent hearing: कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार