दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा के लिए निगम ने किेए खास प्रबंध, फ्री मोबाइल एंबुलेंस सेवा शुरू

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कांवड़ यात्रा के लिए खास प्रबंध किए है. सभी कांवड़ शिविरों में 24 घंटे डॉक्टर की सुविधा मौजूद रहेगी. इसके साथ ही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए दवाई का छिड़काव होगा.

कावड़ यात्रा etv bharat

By

Published : Jul 22, 2019, 10:07 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 10:33 PM IST

नई दिल्ली: सावन के महीने की शुरुआत हो गई है ऐसे में भोले के भक्तों का जयकारा लगना भी शुरू हो गया है.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन जयप्रकाश ने बताया कि इस बार कांवड़ शिविरों के लिए अलग और खास व्यवस्थाएं की गई हैं.

कांवड़ यात्रा के लिए निगम ने किए खास प्रबंध

24 घंटे मेडिकल सुविधा
जिसके अंतर्गत 24 घंटे की मेडिकल सुविधा कांवड़ियों के लिए उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही जहां-जहां कांवड़ियों के कैंप लगेंगे वहां पर साफ-सफाई का खास तौर पर ध्यान रखा जाएगा.

डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया न फैले इसके लिए दवाई का छिड़काव भी किया जाएगा.

शिविरों को बनवाया वाटर प्रूफ
कांवड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर कांवड़ शिविरों को वाटर प्रूफ बनवाया गया है.
साथ ही उत्तर दिल्ली नगर निगम ने पार्षदों को आदेश भी दिए हैं वह खुद जाकर हर एक इलाके मे कांवड़ शिविर का जायजा लें और वहां पर जो भी कमी है उसको पूरा करने का प्रयास करें.

फ्री मोबाइल एंबुलेंस सेवा शुरू
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इस बार कांवड़ियों के लिए खास तौर पर फ्री मोबाइल एंबुलेंस सेवा भी शुरू की है.
जिसके जरिए कांवड़ियों को फ्री में दवाई दी जाएगी और उनके स्वास्थ्य का ख्याल भी रखा जाएगा.

Last Updated : Jul 22, 2019, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details