नई दिल्ली:तीन कृषि कानून की वापसी और एमएसपी पर लिखित कानून की मांग को लेकर किसान पिछले 50 दिनों से दिल्ली के विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर भी किसानों के प्रदर्शन का आज 50 वां दिन है. एक तरफ जहां किसान बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इन्हें दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है जो इस कड़ाके की ठंड में रोटेशन के आधार पर ड्यूटी कर रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर किसान पिछले 50 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं और इन दोनों बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. जबकि इसके अलावा आनंद विहार, दिलशाद गार्डन, डीएनडी जैसे तमाम बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से चालू है. एहतियातन इन जगहों पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अभी के समय पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस का डेप्लॉयमेंट ज्यादा है क्योंकि यहां लंबे समय से हजारों की संख्या में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुलिसकर्मियों के लिए की जा रही विशेष व्यवस्था