नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन ने दिल्ली जल बोर्ड के साथ मिलकर 'जल बचाओ, जीवन बचाओ' अभियान की शुरुआत की है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान के तहत 'साइकिल रैली' निकाली गई. इस रैली में दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी, आरडब्ल्यूए (Resident Welfare Association), दिल्ली जल बोर्ड और अन्य वॉलिंटियर शामिल हुए.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट साउथ अंकिता चक्रवर्ती, महरौली विधायक नरेश यादव, मालवीय नगर विधायक सोमनाथ भारती, दिल्ली जल बोर्ड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सतीश शामिल हुए. सभी लोगों ने साइकिल रैली में साइकिल चलाते हुए लोगों को 'जल बचाओ, जीवन बचाओ' का संदेश दिया.
'जल बचाओ, जीवन बचाओ' के तहत 'साइकिल रैली' ये भी पढ़ें: टोक्यो से स्वदेश लौटे सुहास एलवाई, कहा- मेडल देश का है और देश के नाम ही रहेगा
बता दें कि साइकिल रैली चिराग दिल्ली से होते हुए कुतुबमीनार तक की गई. इसके साथ ही साउथ दिल्ली जिला प्रशासन की ओर से रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित भी किया गया.
ये भी पढ़ें: पौने 2 करोड़ हाउस विजिट, 82 हज़ार चालान, फिर भी दिल्ली में डेंगू 100 के पार
दरअसल 'जल बचाओ, जीवन बचाओ' का ये नारा अब मानव जाति के लिए एक महत्वपूर्ण विषय बन चुका है. क्योंकि जीवन के लिए जल भी वायु के जितना ही जरूरी है. लेकिन इस विषय में सबसे चिंता की बात ये है कि धरती पर स्वच्छ जल की मात्रा दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है. दिल्ली में भी पानी की मात्रा लगातार कम होता जा रही है, जिसे लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को पानी बचाने को लेकर जागरूक करने की शुरुआत की है.