दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ वेस्ट एएटीएस और विकासपुरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार - विकासपुरी पुलिस चोर गिरफ्तार

साउथ वेस्ट दिल्ली के एएटीएस स्टाफ की टीम और विकासपुरी पुलिस ने 6 ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. आरोपियों के पास से बाइक और कार भी बरामद की गई है.

south west aats and vikaspuri police arrested 6 auto lifters
साउथ वेस्ट एएटीएस और विकासपुरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

By

Published : Jul 26, 2021, 11:57 AM IST

नई दिल्लीः साउथ वेस्ट दिल्ली के एएटीएस स्टाफ की टीम ने दोपहिया वाहनों की चोरी का खुलासा करते हुए रिसीवर सहित 4 को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है. आरोपियों के कब्जे से 5 स्कूटी, 6 मोटरसाइकिल और वाहनों के उपकरण बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल कलाम उर्फ गुड्डू, क्यामुद्दीन, अनमोल, अंकुश और एक नाबालिग के रूप में हुई है.

आरोपी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि 24 जुलाई को एक कॉन्स्टेबल को दोपहिया वाहन चोरी करने वालों के बारे में सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद अनमोल को दुर्गा पार्क सागरपुर क्षेत्र में स्कूटी के साथ पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि अब्दुल कलाम गुड्डू वर्कशॉप में मैकेनिक के रूप में काम करता है. गुड्डू चोरी के वाहनों को खरीदता था.

एटीएस स्टाफ की टीम ने 6 को किया गिरफ्तार

पुलिस ने गुड्डू वर्कशॉप में छापेमारी की. वहां आरोपी को एक मोटरसाइकिल तोड़ते हुए पाया गया. उक्त मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई. पूछताछ में गुड्डू ने खुलासा किया कि उसने कयामुद्दीन को बाइक और स्पेयर पार्ट्स भेजे हैं. जिसके बाद क्यामुद्दीन को भी पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई, जिसके बाद एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया. उसके कब्जे से एक स्कूटी बरामद हुई.

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली: 150 फोन नंबर से खुला 42 लाख रुपये की लूट का राज, 9 आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग ने बताया कि उन्होंने सोनीपत के रहने वाले अंकुश नाम के एक व्यक्ति को चोरी की बाइक ली थी. जिसके बाद पुलिस ने सोनीपत में छापेमारी करते हुए आरोपी अंकुश को भी गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर मोटरसाइकिल बरामद कर लिया. इस प्रकार का एक और मामला दिल्ली के विकासपुरी इलाके से आया है, जहां से विकासपुरी पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः- IGI Airport पर गुड्स स्कैनर दिल्ली में 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

दरअसल दिल्ली के विकासपुरी इलाके में 2 लग्जरी गाड़ी चोर कार से घूम रहे थे. अचानक पुलिस की पेट्रोलिंग टीम की नजर दोनों पर पड़ी. संदेह हुआ, तो पुलिसकर्मी उनके पास पूछताछ के लिए पहुंचे. पुलिस को देखते ही कार में बैठे शख्स ने गाड़ी स्टार्ट करके भागने की कोशिश की, लेकिन कार एन वक्त पर स्टार्ट नहीं हुई और दोनों को पुलिस ने दबोच लिया.

विकासपुरी पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

डीसीपी उर्वीजा गोयल ने बताया कि एसएचओ महेंद्र दहिया की देखरेख में एएसआई किरोड़ी, हेड कॉन्स्टेबल नाहर की टीम ने गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर की पहचान रॉकी और सतनाम उर्फ सत्ता के रूप में की है. यह दोनों ओल्ड शाहपुरा और निहाल विहार इलाके के रहने वाले हैं. रॉकी पर पहले से हरी नगर और तिलक नगर में 3 मामले चल रहे हैं. जांच किया तो पता चला कि कार तिलक नगर इलाके से चुराई गई थी.

पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि कुछ महीने पहले, उन्होंने लाजपत नगर इलाके से भी होंडा सिटी कार चुराई थी. फिर उससे शराब तस्करी करने लगा, जिसमें हरियाणा पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. इनसे यह भी पता चला कि उन्होंने रानी बाग इलाके से भी एक वैगन आर कार चुराई है, जिसे केशवपुर इलाके में रखा हुआ है. पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details