नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर बीते दिन 20 और आज 5 जगहों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है और दिल्ली सरकार द्वार सील कर दिया गया है. वहीं अब इन इलाकों में एक्सटेंसिव सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाई जा रही है. साउथ MCD इन इलाकों में कोरोना भगाओ मिशन के तहत साफ-सफाई से लेकर छिड़काव तक की जिम्मेदारी उठा रही है. खास बात है कि इन इलाकों के लिए मशीनें भी निर्धारित की गई है.
हॉटस्पॉट पर विशेष ध्यान
साउथ MCD से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, यूं तो निगम के अधीन आने वाले इलाकों में सैनिटाइजेशन किया ही जा रहा था, लेकिन हॉटस्पॉट पर विशेष तरीके से अभियान चलाने के आदेश हैं. यहां निगम के अधीन आने वाले इलाके, मालवीय नगर के गांधी पार्क, संगम विहार के एल ब्लाॅक, दीनपुर, शाहजहांबाद सोसाइटी सैक्टर 11 द्वारका, मरकज मस्जिद निजामुद्दीन बस्ती, निजामुद्दीन पश्चिम, आदि में कर्मचारियों की एक निश्चित संख्या रोजाना काम करेगी. अब तक यहां 10 टैंकर, 8 जैटिंग मशीन, 2 दमकल वाहन और 50 सफाई सैनिक लगभग 50 किलो सोडियम हाइपोक्लोराइट और ब्लीचिंग सोल्यूशन को पानी में मिलाकर छिड़काव कर चुके हैं.