दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सील किए गए इलाकों में MCD ने शुरू किया 'कोरोना भगाओ मिशन' - साउथ MCD

कोरोना वायरस को लेकर बीते दिन 20 और आज 5 जगहों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है और दिल्ली सरकार द्वार सील कर दिया गया है. वहीं इन जगहों पर विशेष तरीके से अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं.

south mcd working on a mission against coronavirus
'कोरोना भगाओ मिशन'

By

Published : Apr 10, 2020, 10:49 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर बीते दिन 20 और आज 5 जगहों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है और दिल्ली सरकार द्वार सील कर दिया गया है. वहीं अब इन इलाकों में एक्सटेंसिव सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाई जा रही है. साउथ MCD इन इलाकों में कोरोना भगाओ मिशन के तहत साफ-सफाई से लेकर छिड़काव तक की जिम्मेदारी उठा रही है. खास बात है कि इन इलाकों के लिए मशीनें भी निर्धारित की गई है.

MCD ने शुरू किया 'कोरोना भगाओ मिशन'

हॉटस्पॉट पर विशेष ध्यान

साउथ MCD से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, यूं तो निगम के अधीन आने वाले इलाकों में सैनिटाइजेशन किया ही जा रहा था, लेकिन हॉटस्पॉट पर विशेष तरीके से अभियान चलाने के आदेश हैं. यहां निगम के अधीन आने वाले इलाके, मालवीय नगर के गांधी पार्क, संगम विहार के एल ब्लाॅक, दीनपुर, शाहजहांबाद सोसाइटी सैक्टर 11 द्वारका, मरकज मस्जिद निजामुद्दीन बस्ती, निजामुद्दीन पश्चिम, आदि में कर्मचारियों की एक निश्चित संख्या रोजाना काम करेगी. अब तक यहां 10 टैंकर, 8 जैटिंग मशीन, 2 दमकल वाहन और 50 सफाई सैनिक लगभग 50 किलो सोडियम हाइपोक्लोराइट और ब्लीचिंग सोल्यूशन को पानी में मिलाकर छिड़काव कर चुके हैं.

MCD

बरती जा रही एहतियात

अधिकारी ने बताया कि चूंकि लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं है, ऐसे में कूड़ा उठाने के लिए भी एहतियात बरती जाती है. कर्मचारियों की भी नियमित मेडिकल जांच हो रही है, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे. निजामुद्दीन क्षेत्र, जोकि कोविड-19 का सबसे बड़ा हाॅटस्पाॅट है वहां पर रोजाना 11 सफाई सैनिकों को लगाया जा रहा है, ताकि मरकज बिल्डिंग और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई का काम किया जा सके. मरकज की पूरी बिल्डिंग को अच्छी तरह से साफ कर लिया गया है और लगभग 200 किलो कूड़ा उठाया गया है.

सफाई कर्मचारी हैं योद्धा

निगम अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों को इस कठिन समय में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है. कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर भी पहले की तरह ही हैंडल करने के आदेश जारी किए गए हैं. नजफगढ़ जोन में इसी मामले में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई भी की गई है. यहां साफ कहा गया है कि कर्मचारियों की अटेंडेंस ऐसे ही मेंटेन होगी जैसे कि पहले होती आई थी. इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details