नई दिल्ली: कोरोना के कहर के बीच आम लोगों को स्ट्रेस फ्री रखने के लिए साउथ एमसीडी ने टेली काउंसलिंग शुरू की है. यदि आपके दिमाग में कोरोना से संबंधित कोई भी सवाल है या उसकी वजह से परेशान हो रहे हैं तो इस नंबर पर कॉल कर प्रशिक्षित डॉक्टरों की सहायता ले सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1800115676 लांच किया गया है.
निगम से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन के बीच परेशान लोगों की सहायता के लिए इस काउंसलिंग को शुरू किया गया है. इसके जरिए डॉक्टरों द्वारा मनोवैज्ञानिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक हेल्पलाइन नंबर पर कोरोना से संबंधित सवालों के लिए संपर्क किया जा सकता है.
...ताकि आप रहें स्ट्रेस फ्री, साउथ एमसीडी ने शुरू की टेली काउंसलिंग - Corona updates news
साउथ एमसीडी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन के बीच परेशान लोगों की सहायता के लिए इस काउंसलिंग को शुरू किया गया है.
साउथ एमसीडी
मनोवैज्ञानिक सहायता और मार्गदर्शन मिलेगा
दावा किया गया कि निगम की इस पहल से लोगों को एक उचित मनोवैज्ञानिक सहायता और मार्गदर्शन मिलेगा. डॉक्टरों द्वारा लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में शिक्षित और जागरूक किया जाएगा. इसी क्रम में उन्हें विभिन्न तरीकों और तकनीकों की जानकारी भी दी जाएगी. इससे वे अपने मन को शांत रख सकेंगे और कठिन समय में अपने प्रियजनों के साथ खुश रह सकेंगे.
Last Updated : Apr 16, 2020, 6:50 PM IST