नई दिल्ली:साउथ एमसीडी की मेयर अनामिका ने घोषणा की है कि निगम के अलग-अलग क्षेत्रों के विकास कार्यो के लिए 10 से 50 लाख रुपये तक के कई फंड जारी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि लम्बे समय से यह मांग की जा रही थी जिसे अब पूरा किया जा रहा है.
इसमें इन लोगों को इस तरीके से जारी किया गया फंड-
- स्थायी समिति अध्यक्ष को 50 लाख रुपये
- नेता सदन को 30 लाख रुपये
- स्थायी समिति उपाध्यक्ष को 20 लाख रुपये
- उप-महापौर को 20 लाख रुपये
- नेता विपक्ष को 15 लाख रुपये
- अध्यक्ष, प्रत्येक जोनल वार्ड कमेटी को 15 लाख रुपये
- नेता कांग्रेस पार्टी (विपक्ष) को 10 लाख रुपये जारी किया जाएगा
लोगों को हैं ये शिकायतें
मेयर अनामिका ने बताया कि यह फंड विकास कामों को पूरा करने के लिए जारी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि फंड न होने के कारण बहुत से विकास कार्य और परियोजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा आती है, जिस कारण लोगों से शिकायतें मिल रही हैं. आम जनता को निगम पार्षदों से ही अपेक्षा रहती है कि वे उनके इलाके में काम करवाएं. स्ट्रीट लाइट लगवाएं, सफाई व्यवस्था को सृदृढ़ कराए, पक्की नालियां और सड़के बनवाएं अन्य सुविधाएं दें. उन्होंने कहा कि निगम वित्तीय चुनौतियों के बावजूद लोगों को सुविधाएं देने के के लिए यह फंड जारी किया जाएगा.