नई दिल्ली: कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ते देख साउथ एमसीडी लगातार शमशान घाटों की क्षमता बढ़ा रही है. मौजूदा समय में 1 दिन की क्षमता 507 शवों तक पहुंच गई है. गौर करने वाली बात है कि 1 अप्रैल को ही यह आंकड़ा महज 162 था.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के अस्पताल में कोरोना मरीज ने काटा केक, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार में होने वाली जद्दोजहद को लेकर लोग लगातार लिख रहे हैं. इसी के चलते लगातार क्षमता बढ़ाई जा रही है. निगम के पंजाबी बाग, सुभाष नगर, लोधी रोड, सराय काले खां, द्वारका सेक्टर 24, और ग्रीन पार्क स्थित श्मशान घाटों में विशेष रूप से प्लेटफार्म की संख्या में बढ़ोतरी की गई है.