नई दिल्ली: कोरोना काल में साउथ दिल्ली नगर निगम(SDMC) अपने इलाके में ओपन एयर डाइनिंग की अनुमति देगी. बहुत जल्दी इसके लिए पॉलिसी रोलआउट हो जाएगी. इसके बाद निगम लाइसेंस देकर खुले में रेस्त्रां मालिकों को खुले में खाना खिलवाने की इजाजत देगी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में स्थाई समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि निगम इस दिशा में काम कर रहा है. कोरोना के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. ओपन एयर में संक्रमण का खतरा कम होगा. साथ ही रेस्त्रां जिम्मेदारी भी निभाएंगे. गुप्ता ने कहा कि अब तक इसकी इजाजत नहीं थी. हालांकि पॉलिसी के बाद अब ये मुमकिन हो पाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए निगम फीस भी लेगी और राजस्व की प्राप्ति होगी. खास बात है कि इसमें परमानेंट स्ट्रक्टर बनाने की इजाजत नहीं होगी.