दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

South Indian Mango: दिल्ली-एनसीआर में पूरे साल मिलता है दक्षिण भारतीय आम - king of fruits mango

आम तौर पर अप्रैल से लेकर अगस्त तक हर जगह आम उपलब्ध रहता है, लेकिन दिल्ली की आजादपुर मंडी में साल भर आम उपलब्ध रहता है. हालांकि बेमौसम आम खाने के लिए लोगों को अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं. केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों से आने वाला आम आजादपुर मंडी में पूरे साल मिलता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 13, 2023, 4:30 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में पूरे साल मिलता है दक्षिण भारत आम

नई दिल्ली: फलों का राजा आम एक ऐसा फल है, जिसका स्वाद सभी को भाता है. सीजन में इसकी कीमत भी आम आदमी के पहुंच में होती है. हालांकि ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ सीजन में ही मिलता है. लेकिन अगर बेमौसम आपको आम का स्वाद लेना है तो उसके लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं. यानी कि बेमौसम का आम सिर्फ खास लोगों के लिए ही है जिनके पास खूब पैसे हैं.

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अप्रैल से लेकर अगस्त तक हर जगह आम उपलब्ध रहता है. इस दौरान उत्तर भारत के यूपी-बिहार आदि राज्यों से आम की आमद होती है, लेकिन राजधानी की आजादपुर मंडी में पूरे साल आम मिलता रहता है. यह आम दक्षिण भारत के राज्यों से आता है. केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों में पूरे साल आम की पैदावार होती है. और यह सारा आम वहीं से आता है. दक्षिण भारत से आने वाले आम को प्रिजर्व करने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि ये सीधे बागों से आते हैं. गत्ते के डिब्बे में कच्चा आम पैक करके आता है जो कि 4 दिन में पक जाता है वहीं पके हुए आम प्लास्टिक की कैरेट में आते हैं.

बेमौसम आम की कीमत हो जाती है दोगुनीःआजादपुर मंडी के चैंबर ऑफ मर्चेंट एसोसिएशन के सेक्रेटरी राजकुमार भाटिया ने बताया कि दक्षिण भारतीय राज्यों से सिंदूरी, सफेदा, पैरी, अल्फांसो, हमाम, हापुस किस्मों के आम आते हैं. आजकल बाजार में यही आम उपलब्ध हैं. अभी इनकी कीमत 100 रुपये प्रति किलो से लेकर 500 रुपए प्रति किलो तक है. हमाम 500 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है.

इसके अलावा अल्फांसो भी 300 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. अभी आम का सीजन चल रहा है इसलिए इनकी कीमत थोड़ी कम है. लेकिन जुलाई के बाद अगली फरवरी तक इन्हीं आमों की कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है. क्योंकि इस दौरान बाजार में सिर्फ दक्षिण भारतीय आम ही मिलता है. राजकुमार भाटिया ने बताया कि आज दिल्ली में सिर्फ आजादपुर मंडी में ही पूरे साल आम मिलता है.

एनसीआर के शहरों में भी यहीं से आम जाता है. उन्हें बताया कि रोजाना करीब 20 ट्रक आम आता है. प्रत्येक ट्रक में करीब 8000 किलो आम होता है. यह आम पूरे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई होता है.

मई से आ जायेगा उत्तर प्रदेश और बिहार का आमःमई से यूपी, बिहार से आने वाले दशहरी, लंगड़ा, चौसा, फज़ली, बैंगन पल्ली, हिम सागर, केशर, किशन भोग, मलगोवा, नीलम, सुर्वन रेखा, वनराज, जरदालू, मल्लिका, आम्रपाली, रत्ना, अर्का अरुण, अर्मा पुनीत, अर्का अनमोल तथा दशहरी-51 प्रजाति के आम भी बाजार में आने लगते हैं जो कि लगभग जुलाई-अगस्त तक उपलब्ध रहते हैं. इस दौरान दक्षिण भारतीय की कीमत में भी गिरावट आ जाती है.

ओखला मंडी में आम की दुकान चलाने वाले रफीक अहमद ने बताया कि इस सीजन में आम के शौकीनों की कमी नहीं रहती है. बड़ी संख्या में लोग आम खरीदने आते हैं लेकिन सीजन के बाद ओखला मंडी में आम नहीं आता है. हालांकि, फलों की दुकान पर इक्का-दुक्का लोग पूछते हैं तो उन्हें बता दिया जाता है कि इसके लिए उन्हें आजादपुर मंडी जाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि यदि पूरे साल कस्टमर आते रहे तो यहां रखा जा सकता है लेकिन ऐसे ग्राहकों की संख्या काफी कम होती है. ग्रेटर कैलाश ई स्टॉप कैलाश ग्रीन पार्क आदि इलाकों में बड़ी दुकानों पर पूरे साल दक्षिण भारत का आम मिलता है.

इसे भी पढ़ें:Monsoon 2023: मौसम विभाग ने की मानसून की भविष्यवाणी, जानें इस बार कैसी होगी बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details