दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की होटल वालों के साथ बैठक, कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्त निर्देश - limit in restaurant in delhi

आगामी नए साल में होने वाले जश्न को देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क है. इसको लेकर साउथ वेस्ट पुलिस के तमाम अधिकारियों ने होटलियर के साथ मीटिंग की. जिसमें सभी को कोरोना गाइडलाइन्स के बारे में बताया गया और उनका सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश दिए गए.

south-delhi-police-meeting-with-hoteliers
पुलिस की होटल वालों के साथ बैठक

By

Published : Dec 28, 2020, 10:27 PM IST

नई दिल्ली:31 दिसंबर यानी नए साल की जश्न की तैयारी दिल्ली पुलिस ने अभी से शुरू कर दी है. मौजूदा दौर का 31 दिसंबर ऐतिहासिक है, क्योंकि सिक्योरिटी के अलावा कोविड गाइडलाइंस भी बेहद अहम है. जिन्हें दिल्ली पुलिस हर हाल में पालन करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. आर के पुरम इलाके में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक के तमाम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इस जिले के जितने भी होटलियर है. उनके साथ एक मीटिंग किया और कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश दिए.

पुलिस की होटल वालों के साथ बैठक

आधी होगी रेस्टोंरेंट की लिमिट
दिल्ली पुलिस की मीटिंग में पुलिस के तमाम अधिकारी और सभी होटलियर मौजूद थे. दिल्ली पुलिस ने सभी होटलियर को 31 दिसंबर के लिए कोविड गाइडलाइंस के निर्देशों को बताया. इसके मद्देनजर किसी भी पब, रेस्टोरेंट या बार में जितने लोगों की क्षमता सामान्य रहती है, उससे आधे लोगों को ही अंदर लाने की अनुमति होगी, यानी किसी रेस्टोरेंट में अगर 100 सीट की जगह है तो उस रेस्टोरेंट में 50 लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी और यह निर्देश हर होटल रेस्टोरेंट या पब मैनेजर को गेट के बाहर लगाना होगा.

दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स तस्करी मामलों में दिखाई सख्ती, 1 साल में 882 गिरफ्तार

हुक्का पर रहेगा बैन

वहीं social distance को पूरी सख्ती के साथ पालन करना होगा और हुक्का पूरी तरह से बैन होगा. इसके अलावा किसी भी नाबालिग को शराब परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिले के डीसीपी इंगित प्रताप प्रताप सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में 26 जनवरी भी बेहद करीब है. लिहाजा आतंकवादी हमले के लिहाज से भी सुरक्षा के बारे में सभी को जागरूक होने की जरूरत है. हर साल नए साल के जश्न मे दिल्ली वाले डूब जाते हैं. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस भी सख्त रहती है और क़ानून का उलंघन करने वालों पर सख्त करवाई करती है. लेकिन इस बार दिल्ली पुलिस के सामने दो चुनातियाँ है. एक कोविड के गाइडलाइन को पालन करवाना और दूसरा क़ानून व्यवस्था ठीक रखना.

पुलिस रहेगी सतर्क

दिल्ली पुलिस ने तमाम होटल रेस्ट्रोरेंट पब और बार मालिकों के कई निर्देश दिए और उसका पालन नहीं होने पर सख्त करवाई करने का भी आदेश दिया. इस बार दिल्ली पुलिस और विजिलेंस तमाम होटल रेस्ट्रोरेंट पब और बार पर अपनी पैनी नजर रखेगी. साथ ही दिल्ली पुलिस इस साउंड चेकर मशीन भी साथ मे लेकर घूमेगी ताकि अगर कहीं पब या बार मे सिमित साउंड से ऊपर अगर बज रहा है तो उसकी जांच कर करवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details