नई दिल्ली:कोरोना महामारी से बचाव की दिशा में यूं तो साउथ एमसीडी (SDMC) पहले ही साफ-सफाई और सैनिटेशन के कामों में लगी हुई है लेकिन हॉटस्पॉट्स घोषित किए जाने के बाद सतर्कता और बढ़ गई है. निगम द्वारा इन इलाकों में कर्मचारियों और मशीनों की संख्या निर्धारित कर दी गई है और पूरे जोरों-शोरों से काम चल रहा है. इन्हीं इलाकों में निगम के जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीमें तैयार की जा रही हैं, जो डोर-टू-डोर सर्वे और मैडिकल जांच करेंगी.
कोरोना हॉटस्पॉट्स को लेकर सतर्क साउथ MCD, चला रही विशेष अभियान
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम काफी सतर्क हो गया है. निगम के जरिये लगातार साफ-सफाई और सैनिटेशन के काम करवाया जा रहा है. निगम की जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीमें तैयार की जा रही हैं, जो डोर-टू-डोर सर्वे और मैडिकल जांच करेंगी.
निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन इलाकों में लगभग 200 सफाई कर्मचारी, 20 कैंटर, 8 दमकल वाहनों और 16 जैटिंग मशीनों द्वारा सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. नजफगढ़ जोन के 2 इलाके- दीनपुर गांव और द्वारका के सैक्टर-11 को सील किया गया है. इनमें 60 सफाई सैनिक को साफ-सफाई के काम के लिए तैनात किया गया है. यहां से रोजाना 5 ऑटो टिप्परों द्वारा कूड़ा उठाकर उचित निष्पादन के लिए वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट, ओखला में भेजा जा रहा है.
पश्चिमी जोन के एकमात्र हाॅटस्पाॅट अशोक नगर में भी लगभग 400 घरों को सैनिटाइज किया गया है. इस इलाके में कोरोना के जो तीन पॉजिटिव केस आए थे उनके घरों और आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त 20 सफाई कर्मचारी लगाकर सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन का छिड़काव कर रहे है. कोरोना हाॅटस्पाॅट के रूप में चिन्हित किए गए जाकिर नगर में भी 35 सफाई कर्मचारियों द्वारा पावर स्प्रे और नैपसैक पंपों द्वारा किटाणुनाशक सोल्यूशन का छिड़काव किया गया. इसके अतिरिक्त इलाके में 2 दमकल वाहनों द्वारा भी छिड़काव कार्य किया गया.
निगम के अन्य इलाकों में भी हॉटस्पॉट्स पर खासा ध्यान है. आदेशानुसार यहां कर्मचारियों को प्रॉपर किट भी दी गई हैं, ताकि वो अपना बचाव कर सकें.