नई दिल्लीः देशभर में कोरोना मरीजों की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अकेले दिल्ली में रोजाना हजारों मरीज पाए जा रहे हैं, जिसको लेकर सरकार सजग है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड टेस्टिंग हो सके, इसकी व्यवस्था में लगी है.
दिल्ली सरकार ने सबसे पहले सरकारी हॉस्पिटलों में जांच करने की कैपेसिटी बढ़ाई और अब मोबाइल वैन या बस में भी कोवीड टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. सरकार द्वारा विभिन्न इलाकों में जाकर टेस्टिंग की सुविधा लोगों को दी जा रही है. बता दें कि कोविड जांच के लिए पहले लोगों को हजारों रुपये खर्च करने परते थे, लेकिन अब सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके, इसके लिए टेस्टिंग को फ्री कर दिया है.