दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ दिल्ली के डीएम ने महरौली में लगाया फ्री कोविड टेस्टिंग बस

साउथ दिल्ली के डीएम ने महरौली टीबी हॉस्पिटल के पास कोविड टेस्टिंग मोबाइल बस लगवाया. जहां रोजाना सैकड़ों लोगों की फ्री में जांच की जा रही है. सरकार का मकसद है कि जब तक कोरोना का वैक्सीन नहीं आ जाता है, तब तक जांच की सुविधा बढ़ाया जाए.

South Delhi DM put up Free Covid Testing Bus in Mehrauli
फ्री कोविड टेस्टिंग बस

By

Published : Oct 10, 2020, 1:04 AM IST

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना मरीजों की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. अकेले दिल्ली में रोजाना हजारों मरीज पाए जा रहे हैं, जिसको लेकर सरकार सजग है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड टेस्टिंग हो सके, इसकी व्यवस्था में लगी है.

महरौली में लगाया फ्री कोविड टेस्टिंग बस

दिल्ली सरकार ने सबसे पहले सरकारी हॉस्पिटलों में जांच करने की कैपेसिटी बढ़ाई और अब मोबाइल वैन या बस में भी कोवीड टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. सरकार द्वारा विभिन्न इलाकों में जाकर टेस्टिंग की सुविधा लोगों को दी जा रही है. बता दें कि कोविड जांच के लिए पहले लोगों को हजारों रुपये खर्च करने परते थे, लेकिन अब सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके, इसके लिए टेस्टिंग को फ्री कर दिया है.

पंद्रह से बीस मिनट में मिलता है रिपोर्ट

इसी कड़ी में महरौली में साउथ दिल्ली के डीएम द्वारा कोरोना टेस्टिंग के लिए मोबाइल बस लगाई गई है. इस बस में कोविड टेस्टिंग की हर सुविधा उपलब्ध है. साथ ही पंद्रह से बीस मिनट में रिपोर्ट भी आ जाती है. जिसका नेगेटिव होता, उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाता है. वहीं जिसका पॉजिटिव आता है, उन्हें घर में एहतियात बरतते हुए क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जा रही है. ज्यादा सीरियस होने पर हॉस्पिटल में एडमिट कराने की भी व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details