नई दिल्ली: दिल्ली के मैदान गढ़ी स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी ने अपने चार फैकल्टी के चार प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है, जिसकी जानकारी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा एक नोट में दी गई है. विश्वविद्यालय ने इनपर छात्रों को उकसाने का आरोप लगाया है. इससे पहले छात्रों ने मास्टर और पीएचडी के लिए मासिक फीस में वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. निलंबित किए गए चार प्रोफेसर स्नेहाशीष भट्टाचार्य (अर्थशास्त्र संकाय), श्रीनिवास बुर्रा (कानूनी अध्ययन संकाय), इरफानुल्लाह फारूकी और रवि कुमार (सामाजिक विज्ञान संकाय) हैं.
जेएनयू शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने इस निलंबन पर कड़ा विरोध जताया है. संघ ने अपने नोटिस में कहा है कि दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय, प्रशासन द्वारा चार फैकल्टी के प्रोफेसरों के मनमाने ढंग से निलंबन किए जाने की कड़ी निंदा करता है. संघ साउथ एशियन यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए इस निलंबन को शिक्षण समुदाय के बीच डराने और भय फैलाने के प्रयास के रूप में देखता है. संघ ने यह भी कहा कि 16 जून को साउथ एशियन यूनिवर्सिटी ने चार फैकल्टी के प्रोफेसरों के निलंबन का नोटिस जारी किया था. इसके बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी द्वारा चार फैकल्टी के प्रोफेसरों को 19 मई की बैठक में बैठे सौ से अधिक सवालों के हस्तलिखित उत्तर देने के लिए कहा गया था. यह जवाब उन्हें कमेटी के सदस्यों के सामने देने थे. हालांकि प्रोफेसरों ने इस प्रक्रिया पर आपत्ति जताई और फैक्ट फाइडिंग कमेटी (एफएफसी) और साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) प्रशासन को पत्र लिखा, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.