नई दिल्ली :दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Choudhary Anil Kumar) ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार के लगभग 7 वर्षों के कार्यकाल में दिल्ली के लोगों की समस्याएं निरन्तर बढ़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 2015 के घोषणा पत्र में 5 वर्षों में 8 लाख रोजगार देने का वादा केवल लोगों को गुमराह करने के लिए किया था, जबकि देश सहित दिल्ली में बेरोजगारी की स्थिति पिछले 75 वर्षों में सबसे खराब है. दिल्ली में बेरोजगारी (Unemployment in Delhi) दर देश की औसत से 4 गुणा अधिक है, लेकिन भाजपा (BJP) और आप 75 साल की दुहाई देती हैं.
रोजगार कार्यालय भी बंद होने की कगार पर
उन्होंने कहा कि आज जहां देश में बेरोजगारी (unemployment) दर 11.4 प्रतिशत है. वहीं दिल्ली में 45.6 प्रतिशत की बेरोजगारी दर है, जिससे साफ हो जाता है केजरीवाल के शासन में दिल्ली के लगभग आधे युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के रोजगार निदेशालय (Directorate of Employment) ने 2015 से अगस्त 2020 तक सिर्फ 440 बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी है, जबकि दिल्ली सरकार (Delhi Government) में 55,000 पद खाली हैं. वहीं खुद रोजगार निदेशालय (Directorate of Employment) के 84 प्रतिशत पद खाली हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रोजगार मुहैया कराने वाले रोजगार कार्यालय भी बंद होने की कगार पर हैं.
युवाओं को मिले बेरोजगारी भत्ता
चौधरी अनिल कुमार (Choudhary Anil Kumar) ने मांग की कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली में बढ़ती बेरोजगारी (Unemployment) दर के अनुपात को कम करने के लिए मनरेगा की तर्ज पर शहरी गारंटी रोजगार योजना कानून तत्काल बनाएं ताकि प्रतिवर्ष अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात युवाओं को रोजगार मिल सके.
ये भी पढ़ें-नगर निगम चुनाव के लिए Delhi Congress का विस्तार होगा, इन्हें मिलेगा टिकट
उन्होंने कहा कि बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार पूर्व आर्थिक सहायता देने के लिए उन्हें बेरोजगारी भत्ता (Unemployment allowance) दिया जाए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की अनदेखी के चलते दिल्ली में युवाओं का भविष्य अंधकार में पड़ रहा है. बढ़ती बेरोजगारी के कारण दिल्ली में आपराधिक मामले अधिक बढ़ रहे हैं, जिसके लिए सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की दिल्ली सरकार (Delhi Government) जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार की विफलता के कारण सिर्फ पांच फीसदी लोगों को लगे टीके- चौ अनिल कुमार
चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली देश में उन गिने चुने शहरों में है, जहां एक भी मॉडल करियर सेंटर नहीं है, जबकि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मॉडल कैरियर सेंटर सहित दिल्ली स्किल मिशन (Delhi Skill Mission) के तहत 17 लाख युवाओं को ट्रेनिंग देने और व्यवसाय को विकसित करने के 1000 इनक्यूबेटर सेंटर (incubator center) बनाने का वादा किया था.
ये भी पढ़ें-युवाओं को बर्बाद करने की राह पर दिल्ली सरकार : चौधरी अनिल कुमार