दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जल्द मिलेगा हरदयाल लाइब्रेरी के कर्मचारियों को बकाया वेतन, मेयर ने वेरिफिकेशन कमेटी गठित करने के दिए निर्देश - हरदयाल म्युनिसिपल पब्लिक लाइब्रेरी

दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने सिविक सेंटर में गुरुवार को हरदयाल म्युनिसिपल पब्लिक लाइब्रेरी के कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की समस्याओं को सुनना एवं उनकी वेतन संबंधी परेशानियों का समयबद्ध तरीके से निराकरण करना था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 9:27 PM IST

नई दिल्ली: हरदयाल लाइब्रेरी के कर्मचारियों को बकाया वेतन जल्द मिलेगा. मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने हरदयाल म्युनिसिपल पब्लिक लाइब्रेरी के कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना. इसके बाद मेयर ने वेरिफिकेशन कमेटी का गठन करने के निर्देश दे दिए हैं. मेयर ने कहा कि कर्मचारियों की सैलरी वितरण के लिए वेरिफिकेशन कमेटी का गठन किया जा रहा है. यह कमेटी 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी. प्रत्येक कर्मचारी का नियुक्ति पत्र के साथ वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद जल्द से जल्द उनको सैलरी दी जाएगी.

दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने सिविक सेंटर में गुरुवार को हरदयाल म्युनिसिपल पब्लिक लाइब्रेरी के कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की समस्याओं को सुनना एवं उनकी वेतन संबंधी परेशानियों का समयबद्ध तरीके से निराकरण करना था. बैठक में चांदनी चौक पार्षद पुरनदीप सिंह साहनी व विकास त्रिपाठी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:UP Nikay Chunav 2023: 'हाउस टैक्स हाफ-वाटर टैक्स माफ' नारे के साथ UP निकाय चुनाव में उतरेगी AAP

मेयर ने हरदयाल म्युनिसिपल पब्लिक लाइब्रेरी के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों ने अपने नियुक्ति पत्र जमा नहीं कराए वे सोमवार तक अपना नियुक्ति पत्र जमा करा दें. कर्मचारियों के नियुक्ति पत्रों की जांच के लिए वेरिफिकेशन कमेटी का गठन किया जाएगा, जो 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. जिसके उपरांत निगमायुक्त के साथ बैठक कर कर्मचारियों की वेतन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.

सभी कर्मचारियों को वेतन दिलाना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के 2 साल के वेतन का जल्द से जल्द भुगतान कराना हमारी प्राथमिकता है. निगम की सरकार कर्मचारियों की आवश्यकताओं एवं समस्याओं के प्रति संवेदनशील है तथा उनके निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास करेगी.


इसे भी पढ़ें:Clean Yamuna Initiative: यमुना में ट्रीटेड वॉटर पहुंचाने के लिए 5 प्वाइंट एक्शन प्लान तैयार, 2025 तक हो जाएगा साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details