दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव: तबीयत खराब होने के कारण सोनिया गांधी की रैली रद्द

विधानसभा चुनाव साल 2020 में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी 5 फरवरी को शास्त्री पार्क में चुनाव प्रचार करने वाली थीं. साथ ही एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाली थी. लेकिन उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसकी वजह से उनकी चुनावी सभा को स्थगित कर दिया गया है.

sonia gandhi Health issues
सोनिया गांधी की 5 फरवरी की चुनावी रैली रद्द

By

Published : Feb 4, 2020, 2:21 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सभी पार्टियां युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार में जुटी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत खराब होने के चलते उनकी चुनावी रैली को कैंसिल किया गया है. आपको बता दें कि सोनिया गांधी सर गंगा राम अस्पताल में एडमिट हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य को देखते हुए चुनावी सभा को फिलहाल रोक दिया गया है.

सोनिया गांधी की 5 फरवरी की चुनावी रैली रद्द

पेट में इंफेक्शन की है शिकायत
आपको बता दें कि बीते रविवार को सर गंगाराम अस्पताल में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को एडमिट कराया गया था. जहां पर उनके पेट में इन्फेक्शन पाया गया. ऐसे में डॉक्टरों की टीम लगातार ट्रीटमेंट कर रही है. उनको बेहतर उपचार देने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पहले से काफी सुधार हुआ है और उनको मंगलवार को छुट्टी मिल सकती है.

शास्त्री पार्क में होनी थी सोनिया गांधी की चुनावी सभा
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव साल 2020 में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पांच फरवरी को शास्त्री पार्क में चुनाव प्रचार करने वाली थीं. साथ ही एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाली थी. लेकिन उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसकी वजह से उनकी चुनावी सभा को स्थगित कर दिया गया है.

फिलहाल राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित पार्टी के कई कद्दावर के नेता चुनाव प्रचार कर वोट करने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details