नई दिल्ली :शीला दीक्षित के निधन के बाद जहां दिल्ली कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद खाली पड़ा है. वहीं अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय नेतृत्व तय हो चुका है. इसको लेकर अब सोनिया गांधी दिल्ली कांग्रेस कमेटी के खाली पड़े अध्यक्ष पद को भी भरने के लिए जद्दोजहद में लगी हैं.
सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद के लिए दिल्ली प्रभारी से मांगी लिस्ट सोनिया गांधी ने दिल्ली प्रभारी पीसी चाको को जल्द से जल्द लिखित में रिपोर्ट सौंपने को कहा है और जो लोग अध्यक्ष पद के लायक हैं, उनकी लिस्ट भी मांगी है.
इस हफ्ते तय हो सकता है अध्यक्ष पद का उम्मीदवार
सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी इस हफ्ते में दिल्ली कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद का उम्मीदवार तलाश सकती हैं और जल्दी ही इसकी घोषणा भी कर सकती हैं.
बता दें कि सोनिया गांधी ने पीसी चाको से जो लिस्ट मांगी है. उसमें यह भी कहा गया है कि ऐसे लोगों की लिस्ट दी जाए जो लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं और उन्होंने पार्टी को खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ऐसे में बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी इस हफ्ते के अंत तक अध्यक्ष पद की घोषणा कर सकती हैं.
सोनिया गांधी ने 7 से 8 नाम मांगे हैं
आपको बता देंगे कि सोनिया गांधी ने दिल्ली कांग्रेस कमेटी की कमान संभालने के लिए हाल ही में एक मीटिंग की थी जिसमें उन्होंने पीसी चाको को लिस्ट में सात से आठ उम्मीदवार होने की बात कही है.
बताया जा रहा है जिसमें अजय माकन, जय प्रकाश, राजेश लिलोठिया, हारून यूसुफ, योगंनन्द शास्त्री, सहित कई पूर्व सांसद और विधायक भी शामिल की लिस्ट बनाई जा रही है.
आगामी छह माह में हैं विधानसभा चुनाव
सबसे अहम बात यह है कि राजधानी दिल्ली में विधानसभा के चुनाव करीब आने वाले हैं और आगामी 6 माह में इलेक्शन हो सकते हैं. लेकिन शीला दीक्षित के निधन के बाद दिल्ली कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद खाली हो चुका है. जिसके बाद अब यह तय होना है कि विधानसभा चुनाव को लेकर क्या तैयारियां की जाए और दिल्ली की जिम्मेदारी किसको दी जाए.
फिलहाल देखना होगा कि जिस तरीके से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय नेतृत्व चयन हो चुका है. उसके बाद सोनिया गांधी दिल्ली कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद कब तक तय कर पाती हैं.