नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट स्टीफंस कॉलेज में पढ़ना सभी छात्रों का सपना होता. लेकिन कुछ ही छात्र ऐसे होते हैं, जिनका ये सपना पूरा हो पाता है. आज हम आपको इस कॉलेज के एक ऐसे ही छात्र के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक माली का बेटा होने के बावजूद, इस कॉलेज का छात्रसंघ अध्यक्ष बन गया है. दरअसल 21 साल के पंकज यादव के पिता इसी कॉलेज में माली हैं.
पंकज यादव, दिल्ली में सेंट स्टीफंस कॉलेज में हाल ही में हुए छात्रसंघ चुनावों में विजयी हुए हैं. पंकज इस जीत से खुश हैं और वह परिवार में दूसरे ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जो सेंट स्टीफंस कॉलेज के छात्रसंघ का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पहले जहां पंकज के दादा इस कॉलेज में बतौर माली काम कर चुके हैं, वहीं उनके भाई रोहित भी छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं. पंकज मूलरूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. पंकज के तीन भाई है और वह सबसे छोटे हैं. उनके बड़े भाई रोहित आज से 9 साल पहले सेंट स्टीफंस कॉलेज में छात्रसंघ के अध्यक्ष हुआ करते थे.