नई दिल्ली:दिल्ली के मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को जल बोर्ड में उपाध्यक्ष बनने के बाद नई जिम्मेदारी दी गई है. इस जिम्मेदारी के बाद से उनका कद विधानसभा में बढ़ गया है. सोमनाथ दिल्ली में आप के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. यहीं वजह है कि अब उन्हें विधानसभा की विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
झुग्गी बस्तियों को तोड़ने का सोमनाथ ने हमेशा किया विरोध:बता दें कि सोमनाथ डीडीए के सदस्य भी हैं और जब-जब डीडीए दिल्ली की झुग्गी बस्तियों को तोड़ने का ऑर्डर जारी करता है, तो सोमनाथ भारती इसका विरोध करते हैं. बीते कुछ माह पहले जब मालवीय नगर, महरौली, कालकाजी में डीडीए की जमीन पर स्थित अवैध झुग्गी बस्तियों को तोड़ने का ऑर्डर आया तो, भारती इसके विरोध में उतरे थे. अभी दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भी भारती ने अपनी विधानसभा की समस्या को उठाया था.
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सौंपी जिम्मेदारी:विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सोमनाथ को विधानसभा की विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष बनाया है. इसके साथ ही साथ गोयल ने साल 2023.24 के लिए विधानसभा की विभिन्न कमेटियों का गठन किया है. इन कमेटियों के गठन में आप और भाजपा के विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है. आइए जानते हैं किस-किस विधायक को किस समिति की जिम्मेदारी मिली है.