नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हॉस्टल मैनुअल और बढ़ी हुई फीस के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. बुधवार को छात्रों ने शाम के समय कनॉट प्लेस में मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया.
JNU: 'Apple का फोन चलाने वाले छात्र मामूली फीस बढ़ने से परेशान क्यों हैं' - jnu student fee hike protest
कनॉट प्लेस में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को आम जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. आम जनता का कहना है कि जो छात्र महंगे फोन चलाने का शौक रखते हैं. वो फीस वृद्धि को इतना बड़ा मुद्दा बनाकर प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं.
जेएनयू छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन
वहीं जेएनयू के छात्रों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पुनीत ने कहा कि जेएनयू में बढ़ी फीस को ये छात्र जबरदस्ती मुद्दा बना रहे हैं. ये लोग फीस के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को भी अपशब्द बोलते हैं, जोकि पूरी तरह से गलत है. अगर कोई पीएम मोदी के खिलाफ बोलेगा तो हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.
'एप्पल का फोन चलाते है ये छात्र'
पुनीत ने कहा कि पार्टी अलग बात है, लेकिन अपनी विचारधारा को बचाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देना कहां की जायज बात है. उन्होंने कहा कि ये छात्र एप्पल का फोन चलाते हैं और जब मामूली फीस वृद्धि हुई, तो उसका विरोध करना शुरू कर दिया है.