नई दिल्ली/नोएडा: दनकौर स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में देश की पहली सोलर इलेक्ट्रिक व्हीकल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जहां पुणे की एक यूनिवर्सिटी और गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार किए हैं, जिन्हें आयोजन के दौरान जेवर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने आयोजन के दौरान बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों की जरूरत से लोगों को अवगत कराया गया. विधायक धीरेंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा भविष्य, खूबसूरत पृथ्वी और साफ-सुथरा पर्यावरण दिया जाए. जिसके लिए हमें शीघ्र ही अपने जीवन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लाना होगा, क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल से आज ही नहीं, बल्कि हमारे भविष्य की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण हित के लिए छात्र-छात्राओं का यह कदम बहुत ही सराहनीय है.
ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया विश्वविद्यालय में आयोजित इलेक्ट्रिक व्हीकल चैंपियनशिप में पिंपरी यूनिवर्सिटी पुणे के छात्रों ने अपने द्वारा तैयार की गई सोलर कार प्रस्तुत की. इस दौरान उन्होंने सोलर कार की खूबियों के बारे में वहां मौजूद लोगों व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह को विस्तार से बताया. इस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.
देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों को देखते हुए गलगोटिया और पिपरी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इलेक्ट्रिक प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस आयोजन में इलेक्ट्रिक बस व ई-बाइक पेश की गई. साथ ही बताया गया कि आने वाले भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. उसी को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों की अच्छी रेंज पेश की जाए. जिससे सभी लोगों को इसका लाभ मिल सके. इस प्रतियोगिता के द्वारा भी छात्रों ने अपने द्वारा तैयार किए गए सोलर कार की खूबियों के बारे में लोगों को विस्तार से बताया.
ये भी पढ़ें:Vaishakh Amavasya : इस बार की वैशाख अमावस्या है बहुत खास, ये उपाय दिलाएंगे कष्टों से मुक्ति