नई दिल्ली:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी में सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद किए गए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) की तरफ से छात्रों को जो शनिवार, रविवार कक्षाएं दी जाती थी, उन्हें भी 31 मार्च तक रद्द कर दिया गया है.
SOL का कोरोना को लेकर बड़ा फैसला 31 मार्च तक कक्षाएं की गए रद्द
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की हाल ही में हुई स्टाफ काउंसिल की बैठक में यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर लिया गया. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जो कक्षाएं अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स को ओपन से कर रहे छात्रों को दी जा रही हैं, उन्हें 31 मार्च तक रद्द किया जाएगा. हालांकि, यह कक्षाएं सिर्फ शनिवार और रविवार को होती हैं. लेकिन ऐतिहासिक तौर पर एसओएल की तरफ से कक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
इसके अलावा एसओएल की तरफ से कहा गया है कि छात्रों को यह कक्षाएं 31 मार्च के बाद दोबारा दी जाएंगी.