नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी के बाहर बीते शुक्रवार को कार में आग लगने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके कारोबारी साथी की मौत हो गई थी. इस मामले में नोएडा पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है. फुटेज में सेक्टर-51 स्थित पेट्रोल पंप पर दोनों युवक खुद से कार में पेट्रोल भरते हुए दिख रहे हैं. पेट्रोल भरने के बाद दोनों कार से चले जाते हैं. कार में रखी 20 लीटर की कैन में भी दोनों ने पेट्रोल भरा है. प्रारंभिक जांच में ही सामने आ गया था कि पेट्रोल के कारण कार में ब्लास्ट हुआ था.
घटना से संबंधित फुटेज मृतकों के परिजनों को भी दिखाई गई है. फुटेज में दोनों युवक पहली बार एक बजकर 57 मिनट पर पेट्रोल पंप पर गए. इसके बाद कार में पेट्रोल भरा और चले गए. दूसरी बार दो बजकर 45 मिनट पर फिर पेट्रोल पंप पर गए. कार में खाली हुई जगह में फिर से पेट्रोल भरा. एक प्लास्टिक कैन में भी पेट्रोल भरा. इस दौरान एक बाइक चालक आया तो उसकी बाइक में भी पेट्रोल भरा. कार से दोनों युवक जिस समय पेट्रोल पंप पर गए, वहां कोई मौजूद नहीं था. अगर था भी तो वह अंदर सो रहा होगा.