नई दिल्ली/नोएडा :दिल्ली से सटे हाइटेक सिटी नोएडा के सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी के बाहर शनिवार सुबह छह बजे के करीब सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आग लगने से उसमें सवार दो युवक जिंदा जल गए. मृतकों की पहचान सोसाइटी निवासी विजय चौधरी और सेक्टर-53 निवासी अनस के रूप में हुई है. विजय सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, जबकि अनस अपने पिता का फर्नीचर का कारोबार संभाल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि कार के वायलर फटने से आग लगी होगी.
दोनों दोस्त कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी से लौटे थे :विजय अपनी मां और बहन के साथ आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी में जबकि अनस अपने परिवार के साथ सेक्टर 53 में रहता था. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शवगृह भेज दिया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों मृतक बचपन के दोस्त थे और शुक्रवार रात कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी मेंं शामिल होने के लिए निकले थे. विजय अपने दोस्त अनस को लेने के लिए रात करीब 11 बजे अपने घर से निकला था. शनिवार सुबह दोनों कार से सोसायटी के बाहर पहुंचे और रुकने से पहले सोसायटी में घुसने ही वाले थे, तभी कार आग का गोला बन गई.
ये भी पढ़ें : नोएडा में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, दो लोग जलकर खाक
फोरेंसिक और तकनीकी टीमों ने शुरू की जांच :दोनों मृतकों की उम्र 27 साल है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने अभी तक सेक्टर-113 थाने में शिकायत नहीं की है. फोरेंसिक और तकनीकी टीमों ने भी घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि दमकल विभाग को सोसाइटी के एक सिक्योरिटी गार्ड ने सुबह छह बजकर 25 मिनट पर सूचना दी कि सफेद रंग की एक कार आग का गोला बन गई है. कार का पंजीकरण नंबर गाजियाबाद था. कार मृतक विजय की थी.
आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं :एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि घटना की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसमें कार सुबह छह बजकर आठ मिनट पर सोसाइटी के बाहर पहुंची और करीब तीन मिनट बाद उसमें आग लग गई. कार के अंदर मौजूद दोनों युवक बाहर नहीं निकल सके. आशंका है कि सेंट्रल लॉक होने की वजह से कार का गेट ही नहीं खुल सका.