नई दिल्ली: राजधानी में 66.63 फीसद लोगों के पास अपना मकान है. जबकि 32.38 फीसद लोग आज भी किराए के घर में रहते हैं. सबसे ज्यादा किराएदार एनडीएमसी में करीब 62 फीसद है. वहीं सबसे अधिक अपना मकान रखने वाले की आबादी शाहदरा जिले में है, यहां करीब 76.37 फीसद लोगों के पास अपना मकान है.
दिल्ली सरकार के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. यह सर्वेक्षण दिल्ली सरकार ने नवंबर 2018 से नवंबर 2019 के बीच कराया है. यह रिपोर्ट 20.5 लाख घरों और 1.02 करोड़ जनता की सर्वे पर तैयार की गई है.
झुग्गी झोपड़ी में वालों का रिपोर्ट में जिक्र नहीं
पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में 29. 33 फीसदी, उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में 29. 82 फीसदी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 38.01 फीसदी लोग किराए के मकान में रहते हैं. इस इस रिपोर्ट में दिल्ली में कितने बेघर लोग हैं तथा झुग्गी झोपड़ी में वास्तव में कितने लोग रहते हैं इसका कोई जिक्र नहीं है.