दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट: एक तिहाई दिल्ली वालों के पास नहीं है अपना मकान - किराएदार

दिल्ली सरकार सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रतिवर्ष तैयार करवाती है और इस रिपोर्ट के आधार पर ही लोगों के लिए योजनाएं फिर बनाई जाती हैं. जिसके आधार पर खुलासा हुआ है कि दिल्ली में एक तिहाई लोगों को पास अपना मकान नहीं है.

Socio-Economic Survey Report of delhi revealed that One-third of dont have their own house
सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट

By

Published : Sep 17, 2020, 3:54 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में 66.63 फीसद लोगों के पास अपना मकान है. जबकि 32.38 फीसद लोग आज भी किराए के घर में रहते हैं. सबसे ज्यादा किराएदार एनडीएमसी में करीब 62 फीसद है. वहीं सबसे अधिक अपना मकान रखने वाले की आबादी शाहदरा जिले में है, यहां करीब 76.37 फीसद लोगों के पास अपना मकान है.

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट
1.02 करोड़ जनता से सर्वे कर रिपोर्ट किया गया तैयार

दिल्ली सरकार के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. यह सर्वेक्षण दिल्ली सरकार ने नवंबर 2018 से नवंबर 2019 के बीच कराया है. यह रिपोर्ट 20.5 लाख घरों और 1.02 करोड़ जनता की सर्वे पर तैयार की गई है.

झुग्गी झोपड़ी में वालों का रिपोर्ट में जिक्र नहीं

पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में 29. 33 फीसदी, उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में 29. 82 फीसदी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 38.01 फीसदी लोग किराए के मकान में रहते हैं. इस इस रिपोर्ट में दिल्ली में कितने बेघर लोग हैं तथा झुग्गी झोपड़ी में वास्तव में कितने लोग रहते हैं इसका कोई जिक्र नहीं है.

42 फीसद लोगों का मासिक खर्च 10 हज़ार से कम

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के 42 फीसद लोगों के मासिक खर्च 10 हज़ार से भी कम है वही 50,000 से अधिक खर्च करने वाले लोग सिर्फ 1.66 फीसद है.

82 फीसद लोगों के घर पहुंचता है पीने का पानी

सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के 82 फीसद लोगों के घर तक पीने का पानी पहुंचता है. इनमें से दिल्ली में 70. 98 फीसद को नल से घर के अंदर तक पानी मिलता है. दिल्ली में 18.6 फीसद लोगों को अभी भी नल से घर तक पानी नहीं पहुंच पाता है. इनमें 7.6 फीसद बोतल से पानी मंगाते हैं और 4. 42 फीसद को ट्यूबवेल का पानी मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details