दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'मन की बात' से प्रेरित होकर समाजसेवी अर्जुन गंडास ने बांटे गर्म कपड़े - अर्जुन गंडास जनहित कार्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात से प्रेरित होकर समाज सेवी अर्जुन गंडास ने गरीब लोगों के बीच गर्म कपड़े और शॉल बांटे. बता दें कि पीएम मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में लोगों को इस काम के लिए प्रेरित किया था.

social worker arjun gandas distributed warm clothes in mehrauli
समाजसेवी अर्जुन गंडास ने बांटे गर्म कपड़े

By

Published : Dec 6, 2020, 8:17 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले रविवार को अपने मन की बात में कहा था कि सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, तो सभी लोग अपने क्षमता अनुसार आस पास के गरीबों में गर्म कपड़े दान करें. प्रधानमंत्री के मन की बात से प्रेरित होकर महरौली के रहने वाले समाजसेवी अर्जुन गंडास ने गरीबों के बीच गर्म कपड़े लेकर पहुंचे.

समाजसेवी अर्जुन गंडास ने बांटे गर्म कपड़े

समाजसेवी ने महरौली स्थित झुग्गियों में गरीब लोगों में कपड़े बांटे. लोगों को जब इस कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े मिले, तो खुशी जाहिर की और समाजसेवी अर्जुन को आशीर्वाद दिया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर रविवार 'मन की बात' करते हैं और ऐसे ही सुझाव समाज को देते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details