दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राशन के लिए उमड़ी भीड़ ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

भयावह रूप से लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी नियमों के पालन का घोर अभाव दिख रहा है. राशन वितरण के दौरान माता सुंदरी रोड की ये भीड़ देखकर आप समझ सकते हैं कि लोग कितने लापरवाह हैं.

social distancing violated during ration distribution
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

By

Published : May 30, 2020, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के चौथे चरण में दिल्ली में काफी रियायतें दी गईं हैं. काम-व्यापार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है लेकिन अभी भी काफी लोगों के सामने खाने की समस्या है और यही कारण है कि जहां भी राशन वितरण दिखाई देता है. लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. ऐसा ही एक नजारा था आज रामलीला मैदान के पास माता सुंदरी रोड पर.

राशन के लिए उमड़ी भीड़


सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

यहां एक संस्था की तरफ से राशन का वितरण किया जा रहा था. वहीं यहां सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने की कोई व्यवस्था नहीं थी. नतीजा ये हुआ कि एक दूसरे से दूरी तो दूर, लोग एक दूसरे से चिपके नजर आए. राशन वितरण करने वाले से जब ईटीवी भारत ने इसे लेकर सवाल किया कि यहां पर कोई व्यवस्था क्यों नहीं है, तो उनका कहना था हम राशन बांटने के लिए आए और ये देखकर ही लोग अचानक उमड़ पड़े.


कोरोना संक्रमण को दावत

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण काफी तेज गति से बढ़ रहा है. बीते एक दिन में ही संक्रमण के 1106 नए मामले सामने आए हैं. ऐसी विषम परिस्थिति में राशन वितरण जरूरी है, लेकिन संक्रमण के इस भयावह दौर में ऐसी लापरवाही कहीं ना कहीं खतरनाक स्तर के संक्रमण को दावत देने की तरह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details