दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर: शराब की दुकान के बाहर कुछ ऐसा है हाल - दिल्ली लॉकडाउन न्यूज

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर क्षेत्र के ग्वाल पहाड़ी में शराब खरीदने के लिए भारी संख्या में लोग सुबह से ही लाइनों में लगे हैं. यहां पुलिस भी सख्त नजर आई. ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची और वहां की स्थिति का जायजा लिया.

social distancing observed at wine shop at gwal pahari
ग्वाल पहाड़ी में शराब की दुकान

By

Published : May 7, 2020, 4:13 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. जिसमे सरकार द्वारा कुछ रियायतें भी दी गई गई है. इसी कड़ी में हरियाणा में शराब की दुकानें भी कुछ शर्तों के साथ खोली गई है.

ग्वाल पहाड़ी में शराब की दुकान की स्थिति

वहीं दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर क्षेत्र के ग्वाल पहाड़ी में दुकान के बाहर शराब खरीदने के लिए लोग घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. जिसे शराब मिली वह काफी खुश दिखाई दिए.

पुलिस ने दिखाई सख्ती

ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है. हर एक मीटर की दूरी पर सर्कल बनाए गए है. लोग खड़े होकर अपने नम्बर का इंतजार करते नजर आए. इसी के साथ यहां पुलिस भी सख्ती दिखाते हुए नजर आई.

दिल्ली की कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया गया. कहीं पर लोग पुलिस के निर्देशों का पालन करते हुए नहीं दिखाई दिये तो कहीं पर लोगों की भीड़ एक साथ शराब की दुकान पर नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details