नई दिल्ली: 25 साल से कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार 'बिंदु' समेत कालकाजी के कई आरडब्ल्यूए लीडर्स व सामाजिक कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. कैबिनेट मंत्री व आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सभी को टोपी और पटका पहना उनका पार्टी में स्वागत किया.
बदल रही है देश की राजनीति:नेता का पार्टी में स्वागत करने के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि देश की राजनीति बदल रही है. जो लोग जनता और देशहित के लिए कुछ करना चाहते हैं, वो आम आदमी पार्टी में आ रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में पार्टी ने जनता के हितों के लिए ऐसे काम किए है जिसे राजनीति में कभी संभव नहीं माना जाता था. दिल्ली में केजरीवाल सरकार जिस तरह शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी-बिजली व जनहित के अन्य कार्यों को कर रही है उससे प्रभावित होकर वीरेंद्र कुमार 'बिंदु' ने शनिवार को आम आदमी पार्टी का दामन थामा. आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता को बेहतर सुविधाएं देने का एक आंदोलन है और मैं वीरेंद्र का इस आंदोलन में स्वागत करती हूं. वीरेंद्र 25 सालों तक कांग्रेस में रहे. ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य और कांग्रेस की ओर से बीएलए भी रहे और अब वे आम आदमी पार्टी से जुड़कर और अच्छे तरीके से समाज सेवा करेंगे.