नई दिल्ली: पहाड़ों में हुई बर्फबारी की वजह से राजधानी दिल्ली में लगातार ठंड बढ़ रही है. आज की बात की जाए तो 1997 का रिकॉर्ड राजधानी दिल्ली में टूट गया और ठंड ने पूरी तरीके से कहर बरपाया हुआ है. ठंड इतनी ज्यादा है कि लोग अपने घरों से ही बाहर नहीं निकल रहे हैं. बहुत ज्यादा जरूरी काम होता है तभी लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.
ठंड ने तोड़ा साल 1997 का रिकॉर्ड
राजधानी दिल्ली में ठंड ने हर किसी को रजाई के अंदर बैठने पर मजबूर कर दिया है. ठंड इतनी ज्यादा है कि लोग अलाव का सहारा लेकर काम चला रहे हैं. जगह-जगह आपको अलाव जलाकर लोग हाथ सेकते हुए दिख जाएंगे क्योंकि बिना उसके लोगों का काम ही नहीं चल रहा.