दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, जानिए राष्ट्रीय राजधानी के मौसम का हाल - दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में

आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. क्योंकि पहाड़ों पर मौसम का रुख बदलने वाला है. इसके कारण उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. इसका असर खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में पड़ेगा. Delhi Weather Update, cold weather set to strike in Delhi NCR

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2023, 11:02 AM IST

नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम धीरे-धीरे अपना तेवर बदल रहा है. यहां दोपहर अच्छी खासी धूप पड़ रही है लेकिन सुबह और शाम को मौसम सर्द हो जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस सप्ताह राज्य में मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद है. बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान लगाया गया है. आज आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा.

Delhi Weather today

वहीं, 2 से 6 नवंबर के बीच तापमान में गिरावट दर्ज होगी अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बीते मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो की सामान्य से 1 डिग्री अधिक है वहीं न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री है यह भी सामान्य से 1 डिग्री अधिक है हवा में नमी का स्टार 43 से 96% तक रहा है.

पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

IMD का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. क्योंकि हल्के पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर मौसम का रुख बदलने वाला है. इसके कारण उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. वहीं इसका असर मैदानी इलाकों पर स्पष्ट रूप से नजर आने वाला है. खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ेगी.

दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में

इधर, SAFAR-India के अनुसार, दिल्ली और NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 1 नवंबर (बुधवार) को 336 था और यह 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में, कर्तव्य पथ, मयूर विहार और सफदरजंग एन्क्लेव सहित दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हल्की धुंध देखी जा सकती है.

दिल्ली के मयूर विहार के पास एक धावक ने कहा, "गर्मी के महीनों की तुलना में अब प्रदूषण के कारण दौड़ते समय सांस लेने में थोड़ी असुविधा महसूस होती है. मुझे भीड़भाड़ का सामना करना पड़ता है. हमें सावधान रहने और सभी सावधानियां बरतने की जरूरत है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details