दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida crime: आईटी कंपनी के कर्मचारी के साथ लूटपाट, चोर उड़ा ले साढ़े तीन तोले की चेन - it professional

नोएडा में सरेराह एक आईटी कर्मचारी की चेन बदमाशों ने लूट ली. घटना सेक्टर-50 स्थित सेंट्रल मार्केट के पास हुई जहां सड़क पर ही बाइक सवार तेजी से आए, गले से चेन झपटी, युवक को गिराया और चेन लूटकर चलते बने. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2023, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बदमाशों ने आईटी प्रोफेशनल की साढ़े तीन तोले की सोने की चेन लूट ली और पीड़ित को धक्का देकर गिरा दिया. चेन लूटकर अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना थाना सेक्टर 49 क्षेत्र की है, जहां सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार बदमाशों ने चेन लूटा. पीड़ित को चेन उसकी बहन ने जन्मदिन के अवसर पर तोहफे में दी थी. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

सेक्टर-50 स्थित सेंट्रल मार्केट की घटना:नोएडा के आम्रपाली प्रिंसले सोसाइटी निवासी सत्यम मिश्रा ने सेक्टर-49 थाने में शिकायत की. पीड़ित ने बताया कि बीते दिनों वह अपनी कार से सेक्टर-50 स्थित सेंट्रल मार्केट में सिम बदलने गए थे. स्टोर से करीब सौ मिनट दूर सत्यम ने अपनी कार खड़ी कर दी. सिम बदलने के बाद जब सत्यम स्टोर से अपनी कार की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में ही अपाचे बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पीछे से आए और चेन लूट कर फरार हो गए. पीड़ित ने डॉयल 112 पर कॉल की और घटना की जानकारी पुलिस को दी. आरडब्ल्यूए द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे में लूट की घटना रिकॉर्ड हुई है. दोनों बदमाशों ने घटना के समय हेलमेट लगा रखा था. पीड़ित के अनुसार घटना 11 अगस्त को हुई और घटना का मुकदमा पीड़ित द्वारा 19 अगस्त को थाने मे दर्ज किया गया.

पुलिस कर रही जांच:आईटी कंपनी में काम करने वाले के साथ हुई लूट की वारदात के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है. कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिसके माध्यम से जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक के नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:नोएडा पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल, लिस्ट में नेता से लेकर इंस्पेक्टर तक का रेट

नोएडा के दो घरों से चोरी: नोएडा के सेक्टर 76 स्थित एक निर्माणाधीन सोसाइटी से चोरों ने तमंचे के दम पर एल्युमीनियम शटरिंग की प्लेटें चोरी कर ली. इसको लेकर ठेकेदार ने सेक्टर 113 थाने में शिकायत दी है. पुलिस को दी गई शिकायत में विकास मिश्रा ने बताया कि वह सेक्टर 76 स्थित आम्रपाली क्रिटल होम सोसाइटी में फ्लैट का निर्माण करा रहें है. बीते चार अगस्त की रात को अज्ञात चोर सोसाइटी की चारदीवारी तोड़कर निर्माणाधीन स्थल के अंदर घुस गए. इसके बाद वहां से आरोपी लाखों रुपये कीमत की एल्युमीनियम शटरिंग की प्लेटें चोरी कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इस दौरान चोरों को गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गार्ड को धमकी दी और असलहा दिखा कर समान लेकर फरार हो गए. पीड़ित की आज शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है.

दूसरी तरफ पिता के अंतिम संस्कार में घर गई महिला के घर की खिड़की का शीशा तोड़कर चोर नकदी और लैपटॉप समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. वापस आने पर महिला को घटना की जब जानकारी हुई तो उसने एक्सप्रेसवे थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आधार कार्ड और पेन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज भी चोरी हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने सुनाई 10 वर्ष कारावास की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details