नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बदमाशों ने आईटी प्रोफेशनल की साढ़े तीन तोले की सोने की चेन लूट ली और पीड़ित को धक्का देकर गिरा दिया. चेन लूटकर अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना थाना सेक्टर 49 क्षेत्र की है, जहां सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार बदमाशों ने चेन लूटा. पीड़ित को चेन उसकी बहन ने जन्मदिन के अवसर पर तोहफे में दी थी. पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.
सेक्टर-50 स्थित सेंट्रल मार्केट की घटना:नोएडा के आम्रपाली प्रिंसले सोसाइटी निवासी सत्यम मिश्रा ने सेक्टर-49 थाने में शिकायत की. पीड़ित ने बताया कि बीते दिनों वह अपनी कार से सेक्टर-50 स्थित सेंट्रल मार्केट में सिम बदलने गए थे. स्टोर से करीब सौ मिनट दूर सत्यम ने अपनी कार खड़ी कर दी. सिम बदलने के बाद जब सत्यम स्टोर से अपनी कार की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में ही अपाचे बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पीछे से आए और चेन लूट कर फरार हो गए. पीड़ित ने डॉयल 112 पर कॉल की और घटना की जानकारी पुलिस को दी. आरडब्ल्यूए द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे में लूट की घटना रिकॉर्ड हुई है. दोनों बदमाशों ने घटना के समय हेलमेट लगा रखा था. पीड़ित के अनुसार घटना 11 अगस्त को हुई और घटना का मुकदमा पीड़ित द्वारा 19 अगस्त को थाने मे दर्ज किया गया.
पुलिस कर रही जांच:आईटी कंपनी में काम करने वाले के साथ हुई लूट की वारदात के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष संदीप चौधरी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है. कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिसके माध्यम से जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक के नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:नोएडा पुलिस की वसूली लिस्ट वायरल, लिस्ट में नेता से लेकर इंस्पेक्टर तक का रेट