नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अपराधियों को हौलसे बुलंद है. अब बदमाश आम जनता के साथ-साथ गणमान्य लोगों को भी निशाना बना रहे है. ताजा मामला मजिस्ट्रेट के साथ वारदात का है, जहां बदमाशों ने कमला नगर इलाके में झपटमारी कर मोबाइल फोन छीन लिया.
क्या है पूरा मामला
सिविल लाइंस से कुछ ही दूर रूप नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार रात को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट का फोन छीन लिया. बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
बता दें कि जज इन दिनों तीस हजारी कोर्ट में तैनात हैं. वो सोमवार रात को कमला नगर इलाके मे परिवार के साथ डिनर करने के लिये आए थे. जैसे ही खाना खाने के बाद करीब नौ बजे वह रेस्त्रां के बाहर खड़े थे, इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने उनका मोबाइल छीन लिया.