दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करोल बागः झपटमारी करते पकड़ा गया युवक, मौज-मस्ती के लिये करता था वारदात

करोल बाग थाना पुलिस ने झपटमारी करते एक युवक को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली है.

snatcher arrested in karol bagh during incident
करोल बाग मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2021, 5:14 PM IST

नई दिल्लीः करोल बाग इलाके में एक शख्स का मोबाइल झपट कर भाग रहे बदमाश को मौके पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया. वहीं स्कूटी सवार उसका दोस्त भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने आरोपी के पास से झपटे गए दो मोबाइल फोन और उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से तीन वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. आरोपी झपटमारी से मिलने वाली रकम से मौज मस्ती करता था.

करोल बागः झपटमारी करते पकड़ा गया युवक

यह भी पढ़ेंः-शालीमार बाग: दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने ऑटो लिफ्टर को पकड़ा

पुलिस के अनुसार 18 मई को करोल बाग थाने में स्कूटी सवार द्वारा झपटमारी के प्रयास की सूचना मिली थी. पुलिस को शिकायतकर्ता नंद प्रसाद शुक्ला ने बताया कि वह गंगाराम अस्पताल की तरफ जा रहे थे. आर्य समाज रोड स्थित एक होटल के पास स्कूटी सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की.

उन्होंने जब मदद के लिए शोर मचाया तो बदमाश भागने लगे. इस दौरान पास में गश्त कर रहे सिपाही शंभू ने पीछे बैठे युवक को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा. इस बाबत लूट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

दो मोबाइल और स्कूटी हुई बरामद

एसएचओ मनिंदर सिंह की देखरेख में एसआई आशुतोष और हवलदार दिलशाद की टीम ने आरोपी से पूछताछ की. उसने झपटमारी की कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की. उसने बताया कि बीते 3 महीने से वह करोल बाग और आसपास के इलाके में वारदात कर रहा था. उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए जो उसने पिछले दिनों झपटे थे.

पढ़ें- दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 235 की मौत, नए मामले आए 3846

उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है. उसके खिलाफ पहले से 6 आपराधिक मामले पहाड़गंज, पटेल नगर, मंदिर मार्ग और राजेंद्र नगर थाने में दर्ज हैं. पुलिस ने फिलहाल उसकी गिरफ्तारी से तीन वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

मौज-मस्ती के लिए करता था वारदात

गिरफ्तार किया गया शान उर्फ मेडी सदर बाजार का रहने वाला है. पढ़ाई में उसकी रूचि नहीं रही, जिसके चलते वह बुरी संगत में पड़ गया. अपने आसपास रहने वाले युवकों के साथ पर झपटमारी और लूटपाट करता था. लूट की रकम से वह मौज-मस्ती करता था. उसने पुलिस को अपने साथी के बारे में जानकारी दी है जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details