नई दिल्लीः करोल बाग इलाके में एक शख्स का मोबाइल झपट कर भाग रहे बदमाश को मौके पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया. वहीं स्कूटी सवार उसका दोस्त भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने आरोपी के पास से झपटे गए दो मोबाइल फोन और उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से तीन वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. आरोपी झपटमारी से मिलने वाली रकम से मौज मस्ती करता था.
यह भी पढ़ेंः-शालीमार बाग: दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम ने ऑटो लिफ्टर को पकड़ा
पुलिस के अनुसार 18 मई को करोल बाग थाने में स्कूटी सवार द्वारा झपटमारी के प्रयास की सूचना मिली थी. पुलिस को शिकायतकर्ता नंद प्रसाद शुक्ला ने बताया कि वह गंगाराम अस्पताल की तरफ जा रहे थे. आर्य समाज रोड स्थित एक होटल के पास स्कूटी सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की.
उन्होंने जब मदद के लिए शोर मचाया तो बदमाश भागने लगे. इस दौरान पास में गश्त कर रहे सिपाही शंभू ने पीछे बैठे युवक को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा. इस बाबत लूट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
दो मोबाइल और स्कूटी हुई बरामद