नई दिल्ली:कोरोना का संक्रमण भी झपटमारों के हौसले को तोड़ नहीं पाया है. दिल्ली में आए दिन बदमाश आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में चाणक्यपुरी में हुई झपटमारी की एक वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. झपटा गया मोबाइल यूपी के मथुरा से पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया है. उससे वारदात को लेकर पूछताछ की जा रही है.
चाणक्यपुरी से झपटा गया मोबाइल हुआ मथुरा में बरामद
19 फरवरी को हुई थी शिकायत
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार बीते 19 फरवरी को आगरा निवासी सत्यप्रकाश ने चाणक्यपुरी पुलिस से झपटमारी की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे के साथ यूपी सदन से यशवंत प्लेस की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान काले रंग की बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए. उनकी शिकायत पर चाणक्यपुरी थाने में झपटमारी की एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी प्रज्ञा आनंद की देखरेख में एसएचओ उगेश कुमार की टीम ने छानबीन शुरू की.
मथुरा से गिरफ्तार हुआ आरोपी
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस को पता चला कि इस मोबाइल में दो नए सिम कार्ड इस्तेमाल किए जा रहे हैं. यह मोबाइल मथुरा में चल रहा था. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर वहां से विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से झपटा गया मोबाइल बरामद हो गया. आरोपी विष्णु कुमार 12वीं कक्षा पढ़ा हुआ है.