नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात एयर कस्टम की टीम ने तीन गोल्ड तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. ये तीनो जेद्दाह से अपने साथ गोल्ड और आईफोन 15 प्रो तस्करी करके दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली कस्टम की टीम ने तीनों को रैंडम चेकिंग के दौरान पकड़ा है. इनके कब्जे से कस्टम ने कुल 3888 ग्राम गोल्ड और 2 आईफोन प्रो जब्त किया है. बरामद गोल्ड और फोन की कीमत लगभग 2.51 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में महिला मित्र का एड्रेस पूछने पर दोस्त ने दूसरे दोस्त को मारी गोली
कस्टम की ज्वाइंट कमिश्नर मोनिका यादव ने बताया कि तीनों 16 जनवरी को जेद्दाह से दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे. तीनों इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद ग्रीन चैनल से टर्मिनल से निकलने की जुगत में थे. इसी दौरान वहां तैनात दिल्ली कस्टम की टीम रैंडम चेकिंग के लिए तीनों को जांच के लिए ले गई. इस दौरान उनके सामान की जांच करने पर उनके बैगेज से गोल्ड की चेन, बिस्किट और अंगूठी के साथ दो आई फोन भी बरामद किए गए. तीनों के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सिब्रा, शोएब अहमद और इकरामुद्दीन के रूप में हुई है. तीनों तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है. इनके प्रोफाइल का भी पता लगाया जा रहा है.
छह हथियारबंद बदमाश गिरफ्तार
बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुरी थाना पुलिस की टीम ने छह हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक राजपार्क थाना क्षेत्र का घोषित बीसी भी है. पुलिस ने इनके कब्जे से छह पिस्टल, 41 जिंदा कारतूस, मैगजीन, 24 हजार रुपये नगद और चार मोबाइल भी बरामद हुए. फिल्हाल पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ आगे की जांच में जुटी है. बाहरी जिला पुलिस के डीसीपी जिम्मी चीरम ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 16 को कांस्टेबल संदीप को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सुल्तानपुरी में 6-8 संदिग्ध व्यक्तियों के इकट्ठा होने होकर कुछ अवैध गतिविधि करने की योजना बना रहे हैं, जिनके पास हथियार और गोला-बारूद हो सकते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आई और उनको पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई. टीम को दो भागों में विभाजित किया गया और दोनों टीमों ने पार्क के प्रवेश और निकास द्वार पर घेराबंदी की गई. इस दौरान पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर जाल बिछाया गया और इन्हें पकड़ लिया गया. डीसीपी ने खुलासा किया कि पूछ्ताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए वे इकट्ठा हुए थे और इलाके में व्यपारियों और दुकानदारों से अवैध वसूली की योजना बना रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में मां के लिव-इन पार्टनर ने 14 साल की नाबालिग बेटी से किया रेप, 8 साल से साथ रह रहा था आरोपी