105 कार्टून अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 105 कार्टून अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 5000 से ज्यादा क्वार्टर अवैध शराब और एक टेंपो भी बरामद की है. आरोपी पहले भी कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.
राजधानी दिल्ली के बवाना नरेला और आसपास के इलाकों में हरियाणा से लाकर बड़े पैमाने पर अवैध शराब की सप्लाई की जाती है, क्योंकि यह पूरा इलाका हरियाणा से नजदीक है और बॉर्डर से आराम से आसानी से अवैध शराब भारी मात्रा में दिल्ली लाई जा सकती है. यहां अवैध शराब की सप्लाई का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. उत्तरी बाहरी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध शराब की सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब रिकवर हुई है.
पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि 23 मार्च की रात को बाहरी उत्तरी दिल्ली के इलाके में पेट्रोलिंग की जा रही थी, तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इलाके में भारी मात्रा में अवैध तरीके से अवैध शराब सप्लाई होने वाली है. ऐसे में पुलिस ने तुरंत टीम का गठन किया और सूचना के आधार पर बलजीत पूरे गांव के चोर पावर रोड बवाना पर जाल बिछाया कुछ ही समय में पुलिस ने देखा कि एक सफेद रंग का टेंपो आ रहा है, जिससे पुलिस ने रोका तलाशी लेने पर उसमें से 105 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई.
आरोपी की पहचान नरेंद्र उर्फ निक्के के रूप में हुई है, जो कि 28 साल का है और रोहतक हरियाणा का रहने वाला है. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह सतीश नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद उसने दिल्ली में अवैध शराब सप्लाई का काम शुरू किया. वहीं, आरोपी पर पहले भी अवैध शराब सप्लाई करने के 5 मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:Ghaziabad Murder Case : शक के चलते पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, वेब सीरीज देखकर वारदात को दिया था अंजाम