नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्र में गैर जनपदों से अवैध रूप से नशीली गोलियां और अवैध गांजा लाकर झुग्गी झोपड़ी ,पीजी, स्कूल सहित अन्य जगहों पर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने का कारोबार करने वाले हिस्ट्रीशीटर को सेक्टर 8 से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से वह मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है, जिसके जरिए वह कारोबार करता था.
कई बार जेल जा चुका हिस्ट्रीशीटर:पुलिस जांच में सामने आया कि पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर के ऊपर करीब 1 दर्जन केस पहले से दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुका है. आरोपी के कब्जे से 2 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा और 360 ग्राम नशीला पाउडर डायजेपाम बरामद हुआ है.
बिहार का रहने वाला है आरोपी :आरोपी की पहचान शेखर हरी निवासी भागलपुर बिहार के रूप में हुई है. हिस्ट्रीशीटर के ऊपर नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ ही जान से मारने की नियत से हमला करने का भी मुकदमा दर्ज है. पुलिस को आरोपी की लंबे समय से तलाश थी, क्योंकि हिस्ट्रीशीटर काफी समय से फरार चल रहा था.