नई दिल्ली: दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट बस स्टॉप पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देर शाम डीटीसी की ऑरेंज कलर बस से अचनाक धुआं निकलने लगा. बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. बस कापसहेड़ा बॉर्डर जाने के लिए बस स्टॉप पर रुकी थी. चश्मदीदों के मुताबिक बस के अंदर ड्राइवर की सीट के पीछे रखे फायर सिलेंडर पर किसी सवारी ने वजन वाली वस्तु रख दी थी. इसकी वजह से सिलेंडर का पिन खुल गया और बस के अंदर धुआं फैल गया.
बताया जा रहा है कि बस जैसे ही पार्लियामेंट स्ट्रीट बस स्टैंड पर रुकी थी. इसी दौरान बस के अंदर से धुआं निकलने लगा. इसको लेकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और खिड़की व दरवाजे से लोग उतरने लगे. धुआं फैलने से यात्रियों को लगा कि आग लग गई है. इसी वजह से लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़की से यात्री कुदने लगे. इतना ही नहीं ड्राइवर और बस कंडक्टर भी बस से कूद गए. थोड़ी देर बाद समझ में आया कि फायर का सिलेंडर का पिन खुल गया, जिसकी वजह से बस के अंदर धुआं धुआं हो गया था.