MCD Election 2022 : अधिकांश क्षेत्रीय दल दहाई सीटों पर भी नहीं उतार पाए प्रत्याशी - दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन
दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) के ऐलान होने के बाद कई क्षेत्रीय दलों ने दिल्ली (Regional Party in MCD Election) की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान किया था. आनन-फानन में कुछ ने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी, लेकिन आज उन राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की संख्या दहाई में भी नहीं पहुंची है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव
By
Published : Nov 19, 2022, 8:21 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या भी करीब-करीब तय है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने जहां सभी 250 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा है, वहीं तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने के बाद कांग्रेस अब कुल 247 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा मैदान में 439 निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूची की मानें तो निगम चुनाव के ऐलान होने के बाद कई क्षेत्रीय दलों ने दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव (Regional Party in MCD Election) लड़ने के ऐलान किया था. आनन-फानन में कुछ ने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी. लेकिन आज उन राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की संख्या दहाई में भी नहीं पहुंची है. जनता दल यूनाइटेड ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, जबकि मैदान में महज 23 प्रत्याशी हैं. एआईएमईआईएम ने 15, राष्ट्रीय लोक दल ने चार, समाजवादी पार्टी ने एक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने 12, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने चार उम्मीदवारों को उतारा है.
दिल्ली नगर निगम चुनाव
राजनीतिक विश्लेषक जगदीश ममगंई कहते हैं , यह उनकी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश भर है. उनका कहना है कि क्षेत्रीय दलों के सामने कई चुनौतियां भी हैं. दिल्ली जैसे शहरों में अपना संगठन मजबूती से नहीं चला पाते. चुनाव छोटा हो या बड़ा कई तरह के काम होते हैं और इसके लिए संगठन से जुड़े भरोसेमंद कार्यकर्ताओं की भी जरूरत होती है. अचानक से किसी को कार्यकर्ता बनाकर वह जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती. यह एक अहम कारण है कि नामी-गिरामी क्षेत्रीय पार्टियां भी सोचती तो हैं कि वे बढ़-चढ़कर चुनाव लड़ें, लेकिन ऐन समय पर ऐसा नहीं हो पाता. इसी का परिणाम है कि सीमित संख्या में ही उनके प्रत्याशी मैदान में हैं.