नई दिल्ली: जी-20 के दौरान यानी 8, 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली का मौसम मिला-जुला रहेगा. इन तीन दिनों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री रहने का अनुमान है. दरअसल, शिखर सम्मेलन के लिए मौसम विभाग ने बुधवार को विशेष बुलेटिन जारी किया. इसके अनुसार जी 20 के आठ से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में तापमान में आंशिक गिरावट आ सकती है.
भारतीय मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज बादलों का डेरा रहेगा. जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. 8 सितंबर को भी दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.