नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 2 साल के लंबे अंतराल के बाद प्रभु श्री राम की लीला के मंचन (Ramlila staged in Delhi) को लेकर लोगों के बीच में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वीकेंड की शुरुआत यानी कि शुक्रवार से जो भीड़ लीला मंचन में जुटना शुरू हुई है. वह रविवार के दिन भी जारी रहा. जिसके दशहरा तक लगातार बढ़ने के आसार हैं. लाल किला मैदान में लव कुश रामलीला हो या फिर नव श्री धार्मिक रामलीला दोनों ही जगह रविवार को 30-30 हजार से ज्यादा दर्शक लीला का आनंद लेने पहुंचे. इस बार प्रभु श्री राम की लीला के मंचन के दौरान हाईटेक तकनीक के साथ बड़े स्तर पर क्रेन का प्रयोग भी किया जा रहा है. जिसकी वजह से तो लीला का मंचन स्टंट्स के साथ रोमांचक हो गया है.
विभिन्न रामलीला कमेटियों की ओर से 600 से अधिक जगहों पर आयोजित की जा रही प्रभु श्री राम की लीला के मंचन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. रविवार को लीला मंचन के छठवें दिन सबसे अधिक संख्या में लीला का मंचन देखने पहुंचे. दिल्ली में स्कूलों के अंदर दशहरा की छुट्टियां हो जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में लीला देखने आने वाले लोगों की भीड़ और अधिक बढ़ेगी बल्कि दशहरा से पहले 1 लाख के आंकड़े को भी पार कर जाएं.
ये भी पढ़ें:रामलीला का पांचवा दिन : हनुमान ने किया लंका दहन, भरी सभा में दी रावण को चेतावनी
दिल्ली में विभिन्न रामलीला कमेटियों कि ओर से इस बार हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है. 2 अक्टूबर रविवार को प्रभु श्री राम लीला मंचन के सातवें दिन दिल्ली की मशहूर लव कुश रामलीला में लंका दहन के बाद हनुमान जी की वापसी, विभीषण का श्री राम की शरण लेना, समुद्र पर सेतु बांधा जाना, रामेश्वरम की स्थापना के साथ रावण अंगद संवाद, लक्ष्मण मूर्छा और हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने के प्रशन को प्रमुखता के साथ दर्शाया गया. जिसमें रावण-अंगद संवाद, मेघनाथ और लक्ष्मण का युद्ध पश्चात लक्ष्मण का मूर्छित होना और हनुमान जी के संजीवनी बूटी लाने के प्रसंग को दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया गया.
ये भी पढ़ें: रामलीला का चौथा दिन: श्रीराम ने शिव धनुष किया भंग, विवाह भी संपन्न, मनोज तिवारी ने निभाई केवट की भूमिका
दिल्ली के अंदर अलग-अलग लगभग 600 जगह पर हो रही प्रभु श्री राम की लीला मंचन में कहीं कहानी आगे है, तो कहीं थोड़ी सी पीछे है. दिल्ली की अन्य मशहूर रामलीला की बात की जाए तो नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी और श्री रामलीला कमेटी विकासपुरी द्वारा की जा रही रामलीला मंचन का सातवां दिन है. भगवान श्रीराम का हनुमान से मिलन, सुग्रीव से मित्रता, बाली वध, हनुमान जी की सीता से भेंट, हनुमान रावण संवाद और लंका दहन के प्रसंग को संक्षिप्त रूप से दर्शाया गया.