दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

6 People Arrested: बिना अनुमति गृह मंत्री अमित शाह के आवास की ओर जाने पर 6 लोग गिरफ्तार - आत्महत्या

दिल्ली पुलिस ने रविवार को कृष्ण मेनन मार्ग पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास की ओर जा रहे एक परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2023, 8:10 AM IST

नई दिल्ली: 17 सितंबर को दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर रविवार को कथित तौर पर आत्महत्या करने जा रहे एक परिवार के छह सदस्यों को पकड़ लिया गया, पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक, वे दिल्ली के आनंद विहार इलाके में ठेले लगाते थे और ठेले हटाए जाने से वे सभी परेशान थे.

पुलिस का कहना है कि सूचना मिली कि छह लोगों का एक परिवार बिना उचित अनुमति के कृष्ण मेनन मार्ग पर आ रहा है. इन लोगों की योजना केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर जाकर आत्महत्या करने की थी. उन्होंने कहा, 'पुलिस टीम इलाके में पहुंची और जब परिवार के सदस्य जगह की तलाश कर रहे थे, तो किसी भी घटना को रोकने के लिए उन्हें समय पर पकड़ लिया गया. कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जा रही है.” सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोग दिल्ली के आनंद विहार इलाके में ठेले लगाते थे और ठेले हटाए जाने से परेशान थे.

अगस्त 2021 में भी एक ऐसी घटना देखने को मिली थी, जब सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक महिला और पुरुष ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की थी. खुद को आग लगाने वाली महिला ने उत्तर प्रदेश के घोसी से सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. वहीं, यह पुरुष उस मामले में गवाह था. पहले दोनों ने कोर्ट परिसर में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद उन्होंने खुद को आग लगा ली. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों 30-40 फीसदी तक झुलस चुके थे और दोनों की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें-PM Modi Launches Vishwakarma Scheme: विश्वकर्मा योजना में ब्याज पर आठ प्रतिशत तक सब्सिडी देगी सरकार: वित्त मंत्री

यह भी पढ़ें-एलजी वीके सक्सेना ने किया उत्सव स्थल पंडाल का उद्घाटन, सस्ते दरों पर कर सकेंगे कोई भी कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details