दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MP: शहडोल में ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत: कलेक्टर - शहडोल मेडिकल कॉलेज

शहडोल मेडिकल कॉलेज में देर रात ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत हो गई है, जिसके बाद से ही हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.

lack of oxygen in shahdol
ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों के मौत

By

Published : Apr 18, 2021, 11:49 AM IST

नई दिल्ली/शहडोलः शहडोल मेडिकल कॉलेज में देर रात ऑक्सीजन की कमी के चलते 12 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद से ही हड़कंप मच गया है. बता दें कि, मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जहां संभाग भर से मरीज आते हैं.

टैंक में ऑक्सीजन की प्रेशर में आई कमी

इस पूरे मामले को लेकर शहडोल मेडिकल कॉलेज के डीन मिलिंद शिरालकर का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई लिक्विड प्रेशर टैंक से होती है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ऑटोमेटिक टैंक से डायरेक्ट सप्लाई की जाती है. मेडिकल कॉलेज में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से टैंक में प्रेशर कम हो गया है.

यह कोरोना से कराहती वेंटिलेटर पर ज़िदंगियां...पढ़िए कोरोना से जूझती दिल्ली की कहानीभी पढ़ेंः-

डीन ने बताया कि देर रात 12 मौतें हुई. सभी मरीज कोरोना पेशेंट्स थे, जो आईसीयू वार्ड में भर्ती थे. उनका इलाज चल रहा था, लेकिन ऑक्सीजन की कमी के चलते उनकी मौत हो गई. हालांकि, इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि ऑटोमेटिक तरीके से सभी बेड पर एक साथ ऑक्सीजन जाता है. करीब 100 से अधिक मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.

डीन ने कहा कि इसकी जानकारी पहले भी दी जा चुकी थी कि ऑक्सीजन टैंक में प्रेशर में कमी आ रही है, क्योंकि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन अभी तक ऑक्सिजन टैंक पहुंच नहीं पाया है.

पूरे संभाग से आते हैं कोरोना मरीज

गौरतलब है कि, जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बीते शनिवार को 216 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जिसके बाद पूरे शहर में एक्टिव केस की संख्या 1,163 हो गई है. होम आइसोलेशन में 1000 लोग इलाज करा रहे है. वहीं मेडिकल कॉलेज में संभाग भर से कोरोना मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं.

ऑक्सीजन की कमी से पांच जिंदगियां हुई थी खत्म

उज्जैन के माधवनगर के अस्पताल में पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया था. मृतक के परिजनों का कहना था कि ऑक्सीजन की कमी के कारण ये मौत हुई, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से यहां कोई मौत नहीं हुई थी. मरने वालों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं था. इनकी मौत अन्य कारणों से हुई थी.

ऑकसीजन की कमी से युवा कांग्रेस नेता आशीष तिवारी की मौत का मामला भी सामने आया था, जिसमें उनकी पत्नी नेहा तिवारी ने कई सवाल उठाए थे. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि मौत की वजह ऑक्सीजन नहीं मिलना है. बता दें कि, मृतक आशीष की मौत के करीब 10 दिन बाद नेहा तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी अपलोड किया था.

MP में लगातार दूसरे दिन 11 हजार से ज्यादा मामले

प्रदेश में शनिवार को 11269 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 3,95,832 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 66 मरीज की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,491 हो गया है. आज 6497 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 3,27,452 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 63,889 मरीज एक्टिव हैं.

इंदौर में कोरोना की स्थिति

इंदौर में शनिवार को 1656 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 87,625 हो गई है. इंदौर में शनिवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 1040 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शुक्रवार को 892 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 75,980 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 10,605 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

भोपाल में कोरोना की स्थिति

राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 1669 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 66,891 हो गई है. शनिवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, राजधानी में शुक्रवार तक कुल 671 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 1184 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 57,681 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 8539 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति

ग्वालियर में शनिवार को 985 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 23,833 हो गई है. ग्वालियर में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में शनिवार तक कुल 273 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 348 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 18,430 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5130 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

जबलपुर में कोरोना की स्थिति

जबलपुर में शनिवार को 798 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 25,744 हो गई है. शनिवार को सात कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जबलपुर में शुक्रवार तक कुल 318 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 575 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 21,217 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4209 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details