दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Road Accident: दिल्ली से हरिद्वार जा रही कार की ट्रक से जोरदार टक्कर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत - ट्रक में घुसी कार दिल्ली के 6 लोगों की मौत

यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में दिल्ली के 6 लोगों की मौत हो गई. सभी दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. ये सभी दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2023, 10:14 AM IST

नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर:यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में दिल्ली के छह लोगों की मौत (Muzaffarnagar Road Accident) हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने हादसे की जानकारी ली. मुजफ्फरनगर पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. इस दौरान छह लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

शाहदरा के रहने वाले हैं सभी मृतक:बताया जा रहा है कि, तेज रफ्तार में चल रही कार पीछे से ट्रक में टकरा गयी. मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में 6 दोस्तों की मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक सभी दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले (Six delhi residents died in Muzaffarnagar Road Accident) थे. मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी है.

दिल्ली से हरिद्वार जाने के दौरान हादसा:मंगलवार को सुबह 4 बजे एक ट्रक मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की तरफ जा रही थी. इसी दौरान मुजफ्फरनगर में छपार के पास कार ट्रक में पीछे से घुस गई. सड़क हादसे के बाद वहां पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी. क्रेन की सहायता से कार को बड़ी मुश्किल से ट्रक के नीचे से निकाला गया.

मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर छपार के पास हुआ. इस सड़क हादसे में दिल्ली के शाहदरा में रहने वाले छह दोस्तों की मौत हो गई. मृतकों में शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, पार्श पुत्र दीपक शर्मा, कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, धीरज, विशाल और एक अन्य दोस्त था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details