नई दिल्ली: करोल बाग इलाके में चौकीदारी करने वाले कुछ नेपाली युवकों ने मिलकर एक दुकान में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया. दुकान से बड़ी संख्या में मोबाइल एवं नकदी चोरी कर फरार हो गए. लेकिन इस वारदात की जांच कर रही करोल बाग पुलिस ने कड़ी मेहनत से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 34 मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं.
चार नेपाली नागरिक हुए गिरफ्तार
इनसे पूछताछ के बाद चार अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए जो नेपाल के नागरिक हैं. इनकी पहचान गंगाराम, अशोक छेत्री, पर्वत और पवन के रूप में की गई. इनके पास से चोरी किए गए मोबाइल एवं दस्तावेज बरामद हो गए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह करोल बाग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. उन्हें सूचना मिली थी कि एक दुकान में काफी मोबाइल और नगदी रहेगी. वारदात वाली रात उनमें से एक सदस्य एसी विंडो के रास्ते अंदर घुसा जिसके बाद तीन अन्य आरोपी शटर तोड़कर अंदर घुसे थे.
चौकीदारी और कार सफाई करते हैं आरोपी
गिरफ्तार किया गया नितेश शर्मा टैक्सी ड्राइवर का काम करता है. वह पहले भी मौरिस नगर में हुई एक लूट की वारदात में शामिल रहा है. अशोक छेत्री सातवीं कक्षा तक पढ़ा है. वह बैंक्विट हॉल में गार्ड का काम करता है. वह पहले भी वर्ष 2012 में प्रसाद नगर इलाके में चोरी की वारदात में शामिल रहा है. गंगाराम करोल बाग में घटनास्थल के पास ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. पर्वत इसी इलाके में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. खड़ग सिंह और पवन कार की सफाई का काम करते हैं.