दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जिनको मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी उसने ही कर डाली सेंधमारी, 6 गिरफ्तार - Additional Commissioner Mandeep Singh Randhawa

अतिरिक्त आयुक्त मंदीप सिंह रंधावा के अनुसार 19 दिसंबर को बहादुरगढ़ के रहने वाले एक कारोबारी ने करोल बाग के बीडनपुरा स्थित अपनी दुकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान से नकदी और मोबाइल फोन चोरी किए गए हैं. इस बाबत करोल बाग थाने में मामला दर्ज किया गया.

delhi police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Feb 13, 2020, 11:04 AM IST

नई दिल्ली: करोल बाग इलाके में चौकीदारी करने वाले कुछ नेपाली युवकों ने मिलकर एक दुकान में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया. दुकान से बड़ी संख्या में मोबाइल एवं नकदी चोरी कर फरार हो गए. लेकिन इस वारदात की जांच कर रही करोल बाग पुलिस ने कड़ी मेहनत से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 34 मोबाइल भी बरामद कर लिए गए हैं.

4 नेपाली नागरिकों सहित 6 लोग गिरफ्तार
अतिरिक्त आयुक्त मंदीप सिंह रंधावा के अनुसार 19 दिसंबर को बहादुरगढ़ के रहने वाले एक कारोबारी ने करोल बाग के बीडनपुरा स्थित अपनी दुकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान से नकदी और मोबाइल फोन चोरी किए गए हैं. इस बाबत करोल बाग थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले को सुलझाने के लिए एसएचओ मनिंदर सिंह की देखरेख में एसआई गौतम और मुकेश की टीम को लगाया गया.
टेक्निकल जांच से मिले अहम सुराग
लिस टीम ने सबसे पहले घटनास्थल के एक किलोमीटर इलाके में लगे हुए सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला. इसके अलावा पुलिस को टेक्निकल जांच से कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर मिले. इससे पुलिस को पास के ही एक चौकीदार पर शक हुआ. इसके अलावा एक कार की पहचान की गई जो वारदात के लिए आई थी. पुलिस टीम ने इसकी मदद से दो आरोपियों नितेश और खड़ग को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चार मोबाइल और ताला तोड़ने में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद हुए.


चार नेपाली नागरिक हुए गिरफ्तार
इनसे पूछताछ के बाद चार अन्य आरोपी गिरफ्तार किए गए जो नेपाल के नागरिक हैं. इनकी पहचान गंगाराम, अशोक छेत्री, पर्वत और पवन के रूप में की गई. इनके पास से चोरी किए गए मोबाइल एवं दस्तावेज बरामद हो गए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह करोल बाग में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. उन्हें सूचना मिली थी कि एक दुकान में काफी मोबाइल और नगदी रहेगी. वारदात वाली रात उनमें से एक सदस्य एसी विंडो के रास्ते अंदर घुसा जिसके बाद तीन अन्य आरोपी शटर तोड़कर अंदर घुसे थे.

चौकीदारी और कार सफाई करते हैं आरोपी
गिरफ्तार किया गया नितेश शर्मा टैक्सी ड्राइवर का काम करता है. वह पहले भी मौरिस नगर में हुई एक लूट की वारदात में शामिल रहा है. अशोक छेत्री सातवीं कक्षा तक पढ़ा है. वह बैंक्विट हॉल में गार्ड का काम करता है. वह पहले भी वर्ष 2012 में प्रसाद नगर इलाके में चोरी की वारदात में शामिल रहा है. गंगाराम करोल बाग में घटनास्थल के पास ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. पर्वत इसी इलाके में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. खड़ग सिंह और पवन कार की सफाई का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details